राजा भैया में मिले कोविड के लक्षण, खुद को किया आइसोलेट जनता दर्शन को किया स्थगित

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 08 अप्रैल:- खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ राजा भैया में कोविड के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, और अपने जनता दर्शन को किया गया स्थगित साथ ही संपर्क में आने वालों समर्थकों को जांच करवाने का निर्देश दिया है। आपको बता दे कि तेज बुखार आने पर कुंडा सीएचसी के डॉक्टरों ने सैम्पल लिया था, लखनऊ से रिपोर्ट आने पर हुए आइसोलेट। जनता दर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर बेंती कोठी में हुए आइसोलेट।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े- आपको बता दे कि कोविड केसों में एकाएक हुई तेज वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने सभी कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं। लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक 12 संक्रमित सरोजनीनगर से मिले। आलमबाग व एके रोड इलाके में आठ-आठ लोग कोरोना की जद में आए। सिल्वर जुबली में सात पॉजिटिव मिले। चिनहट व इंदिरानगर में चार-चार संक्रमित निकले। अलीगंज, माल और रेडक्रॉस में दो-दो मरीज मिले। ऐशबाग, कैसरबाग व गुडंबा में एक-एक केस सामने आया।