"रक्तदान कर राष्ट्र सेवा का ले संकल्प" - डा धर्मेंद्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस की रानीगंज नगर इकाई द्वारा कुंती देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सराय सुल्तानी में रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

रक्तदान कर राष्ट्र सेवा का ले संकल्प- डा धर्मेंद्र

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 10 मार्च।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस की रानीगंज नगर इकाई द्वारा कुंती देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सराय सुल्तानी में रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्टूडेंट फॉर सेवा काशी प्रांत के प्रांत प्रमुख डा धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान के प्रति स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि रक्तदान करते हुए हम सभी को राष्ट्र सेवा का संकल्प भी लेना चाहिए। देश भर में एसएफएस के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न सेवा कार्यों का संचालन कर रहे है। 

उन्होंने बताया कि परिषद की पाठशाला,स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों में समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जागृत कर रहे है।

प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि परिषद समय समय पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य विस्तार को गति प्रदान कर रही है। 

राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय प्रतापगढ़ की ब्लड बैंक इंचार्ज डा कुसुम लता ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रथम बार रक्तदान करने वाली छात्रा प्रियंका पांडेय, नेत्रम पांडेय, पूजा शर्मा, स्वाति, शालिनी श्रीवास्तव आदि ने कहा की आज पहली बार रक्तदान कर बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। 

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में जब भी इस प्रकार के सेवा की आवश्यकता समाज को होगी हम सभी तत्पर रहेंगे।

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अमित देव, महाविद्यालय की प्राचार्या डा हाजरा बेगम, डा सौरभ पाण्डेय, शुभम मिश्रा, डा धर्मेंद्र मिश्रा, सौरभ रावत, आकाश, वैभव, धर्मेंद्र प्रजापति, सुमित गुप्ता, अनुज पाल आदि लोग उपस्थित रहे।