हनुमत पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मचाया धमाल।

लालगंज के दीवानी मार्ग स्थित हनुमत पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव में चारचांद लगाती दिखी। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

हनुमत पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मचाया धमाल।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 18 मार्च।

लालगंज के दीवानी मार्ग स्थित हनुमत पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव में चारचांद लगाती दिखी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं संस्थापक अध्यक्ष पं. गौरीशंकर पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। 

छात्रा कंचन गुप्ता तथा खुशी प्रजापति व साक्षी मौर्या ने सरस्वती वंदना एवं अंशिका तिवारी, दीपिका वर्मा, नाजिया बानो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

छात्रा शुभी तिवारी व शीला, करीना ने आरम्भ है प्रचण्ड है....कि प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। 

प्राची सरोज, साक्षी ने ओ कृष्णा है ... तथा शीला सरोज व करीना सरोज ने बसंत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 

आदर्श, यश, सोम, अरूण, अर्पित, अदित्य का डांस व खुशी तिवारी का राम आयेंगे....गीत भी मनमोहक दिखा। 

अनन्या केसरवानी का शिव ताण्डव व कृष्णा, आदर्श, समीर, सोम का नाटक मंचन देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो उठे। 

अश्मी कौशल, अनन्या केसरवानी, मानवी कौशल के भी गीत व भाषण आदि की प्रस्तुतियां सराहनीय दिखी। 

बतौर मुख्यअतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भारतीय मेधा के कौशल की सराहना की। 

समारोह को सभासद दारा सिंह, प्रा0शि0सं0 रामपुर संग्रामगढ़ के मंत्री बृजेन्द्र पाण्डेय, संजय मिश्र ने भी सम्बोधित किया। 

प्रधानाचार्या सुमन पाण्डेय ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। 

विद्यालय के निदेशक दुर्गेशचन्द्र पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व विकास पाण्डेय ने संयोजन किया। 

इस मौके पर चिन्तामणि त्रिपाठी, बृजेन्द्र मिश्र, आशीष मिश्र, सोनू मिश्र, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।