लालगंज प्रतापगढ़ में एमआर पब्लिक स्कूल का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ।

लालगंज अझारा के सांगीपुर वार्ड में एमआर पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक भवन का शुक्रवार को समारोह पूर्वक भूमि पूजन हुआ और इह मौके पर शुक्रवार को संस्कारित शिक्षा के उन्नयन पर मंथन भी हुआ। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़ में एमआर पब्लिक स्कूल का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 24 नवम्बर।

लालगंज अझारा के सांगीपुर वार्ड में एमआर पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक भवन का शुक्रवार को समारोह पूर्वक भूमि पूजन हुआ और इह मौके पर शुक्रवार को संस्कारित शिक्षा के उन्नयन पर मंथन भी हुआ। 

उत्तराखंड रूड़की के जीवनदीप जूना अखाडा के जगतगुरू महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने विधि विधान से स्कूल के प्रशासनिक भवन की आधार शिला रखी। 

प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के अध्यक्ष एमएलसी उमेश द्विवेदी तथा विधान परिषद सदस्य अवनीश पटेल ने सामूहिक रूप से दीप  प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा जिले के सांसद संगल लाल गुप्ता, पूर्व सांसद पं. लाल बिहारी तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, एसडीएम लालधर सिंह यादव, सीओ रामसूरत सोनकर समेत विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए सामाजिक लोगों को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सम्मानित किया। 

महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य डिग्री धारी पीढ़ी तैयार करना मात्र नही होना चाहिए। महामंडलेश्वर ने कहा कि शिक्षा मन और वचन तथा कर्म के क्षेत्र में संस्कारित परिवेश की निर्मात्री हुआ करती है। 

विशिष्ट अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि भारतीय संस्कृति की सर्वोच्चता के लिए शिक्षा का दान गुरूकुल पद्धति पर आधारित होना चाहिए। 

मंत्री दयालु ने कहा कि सरकार शिक्षा को मजबूत आयाम देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राष्ट्र के मूल्यों को मजबूत बनाने के प्रति संकल्प बद्ध है। 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा बौद्धिक विकास के साथ हृदय में सामाजिक एवं राष्ट्रीय निर्माण पर केन्द्रित बनायी जानी चाहिए। 

लखनऊ खंड स्नातक के एमएलसी अवनीश पटेल ने भारतीय शिक्षा को चरित्र तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठावान पीढ़ी के लिए  सर्वोत्तम बताया। 

इसके पूर्व आयोजन समिति द्वारा भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता तथा पूर्व सांसद पं. लालबिहारी तिवारी, नगर पालिका प्रतापगढ़ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, भाजपा नेता केके सिंह, भाजपा नेता शिवप्रकाश मिश्र सेनानी समेत शिक्षा तथा समाज के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए हस्तियों को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों को सर्वोत्तम शिक्षा ज्ञान का केन्द्र तैयार करना है। 

उन्होने कहा कि संशाधन विहीन तबके के लिए नगर का यह एमआर पब्लिक स्कूल शैक्षिक क्षेत्र के लिए वरदान होगा। 

आगन्तुक अतिथियों का स्वागत चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं शिक्षक बृजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। 

आभार प्रदर्शन अधिवक्ता महेश द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में एमएलसी उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह ने जिले के साथ लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर आदि जिले से आए वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। 

इस अवसर पर सरोज द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, मनोज तिवारी, रूद्र प्रताप पांडेय, दयाशंकर पांडेय, डॉ. श्यामदुलारी सिंह, श्रीनाथ तिवारी, प्रभाकर दुबे, सौरभ शास्त्री, आचार्य राजेश मिश्र, विकास मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, ओम नारायण तिवारी, देवीदयाल दुबे, शोभा श्रीवास्तव, विशालमूर्ति मिश्र, रामफेर पांडेय, डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मनोज ओझा, अधिवक्ता संतोष पांडेय, अधिवक्ता विपिन शुक्ल आदि उपस्थित रहे।