मानक के विपरीत बने शीशी सड़क को लखनऊ से पहुंची जांच टीम ने तुड़वाया

टीम ने अनियमितता मिलने पर जेसीबी मशीन लगवाकर सड़क मार्ग को उखाड़ दिया, संबंधित ठेकेदार विनय कुमार को पुनः सड़क निर्माण करने का आदेश दिया।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 सितंबर:- बाबागंज विकास खंड के राजापुर बाजार में पिया मिलन चौराहा से तालाब तक 200 मीटर बनी इंटरलॉकिंग की जांच सोमवार को लखनऊ से पहुंची जांच टीम ने किया। जांच टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सीसी सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई है। जिस पर टीम ने अनियमितता मिलने पर जेसीबी मशीन लगवाकर सड़क मार्ग को उखाड़ दिया, संबंधित ठेकेदार विनय कुमार को पुनः सड़क निर्माण करने का आदेश दिया। ठेकेदार विनय कुमार पांडेय ने बताया कि नई मिट्टी डालकर सड़क निर्माण कार्य कराया गया था। गांव के कुछ लोग घरों का पानी इंटरलॉकिंग पर डाल रहे थे, सड़क बनते ही ओवर लोड गाडियो का आवागमन होता रहा। जिससे सड़क डैमेज हो गई थी। लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सड़क का पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जल्द ही इंटरलॉकिंग सड़क बन जाएगी।