कोहडौर व्यापारी हत्याकांड- प्रधानी के चुनाव और पुरानी रंजिश में साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर की थी हत्या
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 09 अप्रैल:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 06 अप्रैल को थाना क्षेत्र कोहडौर के ग्राम अतरसंड में एक व्यक्ति को गांव के 03 लोगों द्वारा मारपीट कर घायल करने के बाद, घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने संबंधी प्रकरण मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोहड़ौर में मु0अ0सं0 43/2023 धारा 302, 324, 452, 323, 504, 506 भादवि बनाम 03 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कडे़ निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में 09 अप्रैल को थाना कोहड़ौर के प्र0नि0 अजीत कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मदाफरपुर चौराहे के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त सुहेल खान उर्फ गुड्डू उर्फ मोकीम पुत्र शब्बीर खान निवासी अतरसंड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लाठी बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुहेल खान ने बताया कि मृतक के साथ प्रधानी के चुनाव/पुरानी रंजिश चल रही थी उसी रंजिश के कारण 06 अप्रैल को मैने तथा मेरे 02 साथियों ने मिलकर मृतक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।