इण्डिया गठबंधन का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रतापगढ़ के तुलसी सदन (हादी हाल) में सम्पन्न हुआ।
इण्डिया गठबंधन का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रतापगढ़ के तुलसी सदन (हादी हाल) में सम्पन्न हुआ।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 27 अप्रैल।
"प्रबुद्ध वर्ग समेलन" में मुख्य अतिथि डिप्टी लीडर राज्यसभा प्रमोद तिवारी एवम विशिष्ठ अतिथियों में पट्टी विधायक राम सिंह पटेल व सदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव रहे।
सम्मेलन की अध्यक्षता इण्डिया गठबन्धन के संयोजक महेन्द्र नाथ दूबे जी एवं संचालन सपा के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने किया l
मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये चुनाव लोकतन्त्र को बचाने का चुनाव है ये चुनाव देश को बचाने का चुनाव है, सभी प्रबुद्ध जन एकजुट होकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी के साथ जुट जाओ और तब तक न रुको जब तक जीत सुनिश्चित न हो जाए l
श्री तिवारी ने कहा कि देश में आज दो तरह की विचार धारा के लोग है, एक तो जो महात्मा गांधी को मानने वाले है दूसरा गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे की विचार धारा के लोग है तय आपको करना है कि किसके साथ जाना है l
श्री तिवारी ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी डॉक्टर एस पी सिंह पटेल जी को प्रतापगढ़ से जीता कर आप भेजो। विकास का एक -एक रुपया प्रतापगढ़ को लाकर मैं दूंगा l
मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए श्री तिवारी जी ने कहा कि कहां है दो करोड़ रोजगार, कहां है 15 लाख लाख रुपए, महंगाई आज चरम सीमा पर है, मोदी सरकार में सिर्फ जुमला ही जुमला है।
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार में चुनावी बांड घोटाले हुए।
विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संगम लाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका नाम तो संगम है परंतु वह 5 वर्षों में किसी भी तरह से गंगा, यमुना, सरस्वती जी के संगम नहीं बन पाए, जिसकी वजह से आज प्रतापगढ़ विकास विहीन है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल ने प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा, आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मिला तो प्रतापगढ़ को विकास के चरम पर ले जाने का काम करूंगा l
उन्होंने कहा कि सबसे पहला कार्य युवाओं के लिए रोजगार सृजन का कार्य करुंगा,उद्योग धंधे एवं प्रतापगढ़ को प्रदेश में एक नई पहचान दिलाने का कार्य करुंगा l
इस मौके पर विधानसभा पट्टी के विधायक राम सिंह पटेल ने बताया कि इस समय हर किसान परेशान है, इन आवारा जानवरों से जिनके नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है और रोजगार की सुविधा किसी भी प्रकार से प्रतापगढ़ में नहीं है यहां के लोग बाहर के शहरों में कमाने के लिए जाते हैं l
इस मौके पर पण्डित श्याम किशोर शुक्ला, डॉ.लालजी त्रिपाठी, कांग्रेस अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय,भास्कर तिवारी जिला महासचिव, विद्या शंकर विश्वकर्मा जिला कार्यकारिणी, देवीदीन गौतम जिला कार्यकारिणी, दिलावर जिला कार्यकारिणी, रामदेव यादव जिला कार्यकारिणी, पिंटू यादव जिला कार्यकारिणी, रवीन्द्र गुप्ता वार्ड अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सभासद, मजहर अली जिला कार्यकारिणी, मो० शफीक वार्ड अध्यक्ष, वृहस्पति पाण्डेय जिला कार्यकारिणी, सन्तोष पाण्डेय वरिष्ठ पदाधिकारी, राहुल यादव जिलाध्यक्ष यूथविंग, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, वंशीलाल गौतम जिलाध्यक्ष एस सी एस टी प्रकोष्ठ, रामनयन वर्मा जिलाध्यक्ष, पंचायत प्रकोष्ठ, सरोज श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पूनम पाल महिला पदाधिकारी, राजाराम यादव वार्ड अध्यक्ष, रामराज जिला कार्यकारिणी, राजेश कुमार गौड़ वरिष्ठ पदाधिकारी, कमर अली जिला कोषाध्यक्ष,भोला गुप्ता जिला कार्यकारिणी, राकेश गौतम जिला कार्यकारिणी, वैभव सोशल मीडिया, सुरेश कुमार गौड़ वरिष्ठ पदाधिकारी आप, सुहैल, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
सीपीएम के जिला सचिव राम बरन सिंह, सपा महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, डॉ.संजय कपूर, एडवोकेट आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा, एडवोकेट पण्डित राधे श्याम शुक्ला, पूर्व प्रमुख सड़वा लाल बहादुर सिंह, काशी नारायन मिश्रा, विशाल नाथ तिवारी, श्री राम वर्मा, एडवोकेट, विजय शंकर त्रिपाठी, अश्वनी सोनी, मानिक चंद्र मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी, श्याम शंकर शुक्ला, श्याम जी, राम लवट यादव, जगदीश प्रसाद यादव, विपिन सरोज, डॉ. वी.के.सिंह, महेन्द्र शुक्ला, वेदान्त तिवारी, आशुतोष तिवारी, सुरेश मिश्रा, इम्तियाज अहमद, सूर्य प्रकाश शुक्ला, करुण पांडेय, मकरंद शुक्ला, नफीस खान, उत्सव भूषण पाल, राजेन्द्र वर्मा, प्रशान्त सिंह, दिलीप गौतम, हरीश चन्द्र सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष चरण सिंह यादव, सुभाष तिवारी, विवेक पांडेय, मेराज अंसारी, मो यूसुफ, मो वसीम, सूबेदार यादव, मोनू मिश्रा, मो हुजैफ,बृजेश पांडेय, बैजनाथ यादव, मो असलम, फतेह बहादुर सिंह,रामरतन तिवारी,अभय किशोर त्रिपाठी, संजय इश्तियाक, बेलाल, जावेद, रामू पांडेय, सुधीर तिवारी, अवध राज यादव, जावेद अहमद, राधेश्याम दुबे, युनुस खान, सलमान खान, नूर आलम सहित हजारों लोग उपस्थित रहे l