अमेठी में कांग्रेस जनों द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह में प्रतापगढ़ की टीम भी शामिल हुई।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर अमेठी जनपद के सीएमओ कार्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय धरने में प्रतापगढ़ से दर्जनों कांग्रेसी शामिल हुए।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

अमेठी में कांग्रेस जनों द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह में प्रतापगढ़ की टीम भी शामिल हुई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़/अमेठी, 27 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर अमेठी जनपद के सीएमओ कार्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय धरने में प्रतापगढ़ से दर्जनों कांग्रेसी शामिल हुए।

ज्ञातव्य है कि अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल का पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर सीएमओ द्वारा समाप्त कर दिया गया है। जिससे अमेठी सहित आसपास के जनपदों की गरीब जनता के इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

इस अस्पताल की मान्यता बहाल करने के संबंध में अमेठी के कांग्रेसी जनों द्वारा सीएमओ कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय धरना दिया जा रहा है l संजय गांधी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए जाने को लेकर अमेठी के आम नागरिकों में गुस्सा है l

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि अमेठी सहित आसपास के जनपदों के लाखों लोगों को बेहतर एवं सस्ता इलाज देने वाला संजय गाँधी अस्पताल अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने नफ़रत के कारण बंद करा दिया। अमेठी की जनता एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएमओ ऑफिस में तीन दिवसीय सत्याग्रह चल रहा है।

आज सत्याग्रह के तीसरे दिन सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया।

पी सी सी सदस्य डॉ.प्रशांत देव शुक्ला ने कहा कि संजय गाँधी अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों के द्वारा भी अस्पताल गेट पर अनशन शुरू कर दिया गया है, अमेठी की जनता की सिर्फ एक मांग है कि जनहित में जल्द से जल्द संजय गाँधी अस्पताल को चालू किया जाये।

अमेठी सत्याग्रह में प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, व लखनऊ के कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी/कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुण पांडेय, विश्वास सिंह, कुंडा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी योगेश यादव, हरिश चन्द्र सरोज, दिलशाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।