"प्रखर राष्ट्रभक्ति का आधार है रामभक्ति" - प्रांत प्रचारक रमेश जी।
श्रीमान रमेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के बौद्धिक शिक्षण विभाग द्वारा तुलसी सदन में "रामभक्ति से राष्ट्रभक्ति“ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में आज मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
"अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा से पूरा राष्ट्र इस समय राममय है" - प्रांत प्रचारक रमेश जी।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 13 फरवरी।
श्रीमान रमेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के बौद्धिक शिक्षण विभाग द्वारा तुलसी सदन में "रामभक्ति से राष्ट्रभक्ति“ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में आज मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
प्रांत प्रचारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारत राष्ट्र की आत्मा हैं। राम भारतीय सांस्कृतिक चेतना के आधार स्तम्भ है। वह समस्त आदर्शों एवं मूल्यों के आधार हैं।इसी कारण वह मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।
उन्होंने कहा कि राम का ‘रा’ राष्ट्र का ‘म’ मर्यादा का बोधक है। राष्ट्र और धर्म की तरफ़ जब- जब आसुरी शक्तियों का आघात हुआ, प्रजा और संतों पर संकट आया, तब तब श्री राम ने उनका त्राण किया है। श्री राम परम मुक्ति के नियंता हैं। आज कलियुग में उनका नाम परम आनन्द एवं मुक्ति का साधन है।
उन्होंने युवाओं को श्री राम के द्वारा समाज एवं राष्ट्र के लिये स्थापित उच्च आदर्शों एवं मानदण्डों को अपना कर राष्ट्र और धर्म की सेवा के लिए संकल्पित होने का आहवान किया। राम और राष्ट्र एक हैँ |रामभक्ति,राष्ट्रभक्ति का परिचायक है| प्रभु श्री राम ने स्वयं कहा है जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है |
प्रांत प्रचारक रमेश ने शताब्दी वर्ष के पंचप्रण सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का जागरण और नागरिक अनुशासन की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि कुटुंब की रक्षा हेतु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए |
आरंभ में विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रंगनाथ शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व श्री राम और राष्ट्र विषयक एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी संस्कार भारती प्रतापगढ़ द्वारा अध्यक्ष शिशिर खरे के संयोजन में किया गया| विजेता विद्यार्थियों को प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन, स्वस्ति वाचन के साथ ही प्रांत प्रचारक रमेश, जिला संघचालक चिंतामणि, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रबंधक सरदार मंजीत सिंह और ज्योतिषाचार्य आलोक मिश्र को अंगवस्त्रम,भगवान श्री राम का चित्र देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक प्रवेश जी, ज़िला संघचालक चिन्तामणि जी, सांसद संगमलाल गुप्त, जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव, हरिओम मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, शिवाकान्त ओझा, अनिल प्रताप सिंह, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, शिव शंकर सिंह, जिला प्रचारक शिव प्रसाद, नगर प्रचारक आलोक,शिवानी मातनहेलिया, देव, रमेश पटेल, नीतेश खण्डेलवाल, दिनेश अग्रहरि, संजीव आहूजा, रतन जैन, शरद केसरवानी आदि उपस्थित रहे |