प्रतापगढ- टायर की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, चोर को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले
दिनदहाड़े टायर की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद आज जब दोबारा शातिर चोर, टायर की दुकान में चोरी करने पहुंचा तभी दुकानदार ने उसे धर दबोचा। सूचना पर आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए।
Sep 22, 2023, 17:22 IST

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ, 22 सितंबर:- प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली के संजय मार्केट में टायर की दुकान से गुरुवार हुई दिनदहाड़े टायर की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद आज जब दोबारा शातिर चोर, टायर की दुकान में चोरी करने पहुंचा तभी दुकानदार ने उसे धर दबोचा। सूचना पर आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए।
पकड़े गए चोर ने बताया की चोरी करने के बाद वह टायर जोगापुर के एक दुकानदार को बेचा था। घंटो संजय मार्केट के पास लोगों की भीड़ लगी रही, इसके बाद भगवा चुंगी के दो पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले में सुलह समझौता कराके चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार और चोर को छोड़ दिया जिसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा है।