विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन देखने के लिए प्रतापगढ़ से सैकड़ों वाहनों से हज़ारों की संख्या में लोग काशी पहुंचे।

इस  अवसर पर महामण्डलेश्वर यतींद्रानंद गिरी, सद्गुरु रितेश्वर महाराज, माँ अन्नपूर्णा मंदिर के महंथ शंकर गिरी, और काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, ने शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप  प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया |
 
ग्लोबल भारत न्यूज

विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन देखने के लिए प्रतापगढ़ से सैकड़ों  वाहनों से हज़ारों की संख्या में लोग काशी पहुंचे।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 24 नवम्बर।

इस  अवसर पर महामण्डलेश्वर यतींद्रानंद गिरी, सद्गुरु रितेश्वर महाराज, माँ अन्नपूर्णा मंदिर के महंथ शंकर गिरी, और काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, ने शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप  प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया |

इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र, काशी द्वारा प्रकाशित चेतना प्रवाह के हिंदवी स्वराज अंक  को प्रांत प्रचारक रमेश और पत्रिका के प्रबंध संपादक नागेंद्र द्विवेदी ने पूज्य संतो को प्रदान किया| 

नाट्य मंचन के शुभारंभ पर महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज ने कहा  की नाट्य मंचन के द्वारा छत्रपति शिवाजी के पूरे जीवन चरित्र का वर्णन हो रहा है | वीर शिवाजी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है| 

प्रतापगढ़ की आयोजन समिति के सचिव डॉ सौरभ पांडेय ने बताया कि पूरे आयोजन में भव्य मंच, बेहतर लाइट साउंड, संवाद, के साथ भारी भरकम स्टार कास्ट ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को आंखों के सामने जीवंत कर दिया |

उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से नाट्य मंचन को देखने की तैयारी चल रही थी| जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व योगदान दिया है| 

कार्यक्रम स्थल पर उत्साहित जनसमूह द्वारा लगातार जय भवानी जय  शिवाजी के गगनगिरी नारे गूंज रहे थे | पूरा वातावरण राष्ट्रवाद के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था|  उत्साही जनसमूह जिसमें जनप्रतिनिधि, युवा,विद्यार्थी,  शिक्षक, अधिवक्ता , मातृशक्ति आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे| सुबह से ही गाड़ियों का काफिला लगातार रवाना होता रहा| 

इस अवसर पर विशेष रूप से विभाग प्रचारक प्रवेश, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्त, विधायक सदर राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्णांशु ओझा,  डॉ राकेश सिंह,अनिल प्रताप सिंह, डॉ सलिल श्रीवास्तव, रमेश त्रिपाठी, हरीश, चिंतामणि दुबे, जिला प्रचारक शिव प्रसाद, आशीष श्रीवास्तव, शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी, सिंधुजा मिश्रा, दिनेश गुप्ता,  डॉ शक्ति कुमार पांडेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह, अनुराग मिश्रा, ओम प्रकाश पांडे गुड्डू, राजेश मिश्रा राजन, भूपेश त्रिपाठी, सुनील दुबे, डॉ शिवानी मातनहेलिया,  पिंकी दयाल, रंगनाथ शुक्ला, नितेश प्रताप सिंह, विनोद शुक्ला, अमित शुक्ला, आलोक गर्ग,  विवेक उपाध्याय, पवन गौतम, रुचि केसरवानी, शिशिर खरे, डॉ पीयूष कांत शर्मा,  के साथ ही हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|