प्रतापगढ़ - बंधन बैंक के कलेक्शन आफीसर को पीटकर ६५ हजार रुपये छीने तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस व सीओ कुंडा ने भी मौके पर जांच की। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक पीडि़त का मुकदमा नहीं दर्ज किया
 
Bandhak bank kunda loot news

प्रतापगढ़।  कैश कलेक्शन करने निकले बंधन बैंक के कलेक्शन आफीसर को पीटकर तमंचे की नोक  पर ६५ हजार रुपये छीन लिए गए। पीडि़त किसी तरह से बैंक पहुंचा और अपने मैनेजर को इसकी जानकारी दी। इस पर पूरा स्टाफ उसके साथ मौके पर पहुंचा और ११२ पर सूचना दी। बाद में कोतवाली पुलिस ने भी पहुंचकर घटना की जांच की।  कुंडा स्थित बंधन बैंक की शाखा में अदित्य कुमार निवासी रेही चामू बारा प्रयागराज कलेक्शन आफीसर के पद पर तैनात है। वह १५ दिसम्बर को सुबह कैश कलेक्शन करने के लिए निकाला था। कई जगह से उसने कैश लिया। दोपहर में वह झखरहिया जा रहा था। जमेठी प्रधान के घर के आगे वह पहुंचा था कि अचानक रास्ते पर खड़े दो युवकों बांस के डंडे से उस पर हमला कर दिया। इससे वह बाइक से गिर गया। उसका मोबाइल भी जमीन में गिर गया। इस दौरान युवक बांस से उसकी पिटाई करता रहा। इसके बाद दूसरे युवक ने तमंचा निकाल लिया। डर के मारे कलेक्शन आफीसर ने अपना बैग उसे दे दिया। इस पर हमलावर बैग उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीडि़त के अनुसार बैग में ६५९३० रुपये थे। इसके साथ ही उसमें एक सैंमसंग टैबलेट, चार्जर व डायरी भी मौजूद थी। हमलावरों के जाने के बाद उसने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगने का प्रयास किया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस पर वह भागकर बैंक आया और मैनेजर समेत स्टाफ को घटना की जानकारी  दी। सभी स्टाफ मौके पर पहुंचा और ११२ पर सूचना दी। ११२ के साथ ही कोतवाली पुलिस व सीओ कुंडा ने भी मौके पर जांच की। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक पीडि़त का मुकदमा नहीं दर्ज किया।