प्रभारी मंत्री बनने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का प्रतापगढ़ में आज प्रथम आगमन।
प्रतापगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आज 17 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Sep 17, 2024, 06:13 IST
प्रतापगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह 17 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह भाजपा के नगर कार्यालय बाबागंज में भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरान्त पर चिलबिला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
वह विकास भवन के सभागार में बैठक कर शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षाा भी करेंगे। समीक्षा के उपरान्त वह भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे और टेऊंगा स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री नियुक्त किये जाने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहली बार प्रतापगढ़ आएंगे