स्व० कपिल द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्व० कपिल द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 23 अप्रैल।
जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन, अम्बेडकर चौराहा, प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता स्व.कपिल द्विवेदी के चित्र पर माला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर, 2 मिनट का मौन रखकर और कैंडिल जलाकर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि स्व.कपिल द्विवेदी जी एक क्रान्तिकारी नेता थे और अपने कार्यकर्ताओं का कार्य अधिकारियों से कैसे कराना है बखूबी जानते थे।
उन्होंने कहा कि वे स्वभाव सरल, सहज के साथ साथ बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनका इतनी जल्दी जाना प्रतापगढ़ कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
पी.सी.सी सदस्य डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला ने कहा कि स्व.कपिल द्विवेदी जी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। वे हमेशा कांग्रेस के लिए जिए, कांग्रेस के लिए लड़े और कांग्रेस में ही रहते हुए मर गए।
नगर अध्यक्ष इरफ़ान अली ने कहा कि स्व.कपिल द्विवेदी जी खुश दिल मिजाज एवम नेक दिल इंसान थे l उनके द्वारा गरीबों के लिए किए गए नेकी को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है l
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा कि कपिल द्विवेदी जी खाटी कांग्रेसी थे, उनसे ज्यादा धर्यवान व्यक्ति मिलना मुश्किल है उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि स्व. कपिल द्विवेदी जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l
श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी, कांग्रेस नेता बशीर पहलवान, कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव राम लवट यादव, डॉ.अजय सिंह, विश्वनाथगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रशान्त सिंह प्रिंशु, रानीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मौलाना वाहिद, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मकरंद शुक्ला, सुनील शुक्ला, जिला सचिव अभय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुजैफ, संजय इश्तियाक, राम रतन तिवारी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, गुंजन पांडेय, मो.वसीम, राजू भाई, आरटीआई विभाग के जिलाध्यक्ष शिवम मिश्रा, सलीम प्रधान, सुरेश कुमार, राधेश्याम दुबे, मीडिया प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, बेलाल अहमद, अजीत सिंह, विश्वास सिंह, रामू पाण्डेय, संजय इश्तियाक, सुभाष चंद्र, अभय किशोर त्रिपाठी जी ने सम्बोधित किया l