विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियां भारत के लिये गौरवपूर्ण- उमेश चन्द्र द्विवेदी

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में काशी प्रान्त के तीन दिवसीय प्रान्तीय विज्ञान मेले का मंगलवार को भव्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच समापन हुआ। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियां भारत के लिये गौरवपूर्ण- उमेश चन्द्र द्विवेदी 

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लालगंज, प्रतापगढ़; 10 सितम्बर।

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में काशी प्रान्त के तीन दिवसीय प्रान्तीय विज्ञान मेले का मंगलवार को भव्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच समापन हुआ। 

बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि मेधावियों की शक्ति से आज भारत विज्ञान के क्षेत्र में पूरी दुनिया में मिसाल बन गया है। 

विज्ञान प्रतियोगिताओं मे अव्वल आने वाले मेधावियो को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

समापन समारोह मे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। 

प्रतापगढ़ समेत पडोसी सुल्तानपुर, जौनपुर एवं वाराणसी से मेधावियों ने विज्ञान मेले मे प्रतिभा का जलवा बिखेरा। 

भारतीय शिक्षा समिति के काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी के संयोजन में छात्र छात्राओ ने दीप मंत्र का सामूहिक वाचन किया। 

प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विद्या मंदिर के प्रबंधक प्रो. शिवाकांत ओझा ने कहा कि विज्ञान की बदौलत भारत दुनिया में राष्ट्रीय शक्ति का गौरवगाथा निरंतर आगे बढ़ा रहा है। 

विज्ञान प्रश्न मंच के तहत तरूण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नैनी के हर्षित द्विवेदी, रूचि सिंह, श्रेया दुबे को प्रथम स्थान एवं किशोर वर्ग मे ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के शाश्वत बाजपेई, अनमोल द्विवेदी, हर्षित जायसवाल एवं बाल वर्ग में इसी विद्यालय की अदिति पाण्डेय, आराध्या पाण्डेय, श्रेया शुक्ला व शिशु वर्ग में भी इसी विद्यालय के प्रशांत यादव, आस्था सिंह, दिव्यांशी यादव पुरस्कृत हुए। 

विज्ञान माडल प्रदर्शन में शिशु वर्ग मे सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद सुल्तानपुर के प्रखर सिंह, बाल वर्ग में रामराजी बालिका इण्टर कालेज सुल्तानपुर के कीर्ति वर्मा, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर राजापुर प्रयागराज के नमन वर्मा व तरूण वर्ग में ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के अथर्व तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

विज्ञान प्रयोग में शिशु वर्ग में अर्पित तिवारी, बाल वर्ग में सात्विक विश्वकर्मा, किशोर वर्ग में रागिनी यादव, तरूण वर्ग में प्रेरणा त्रिपाठी, तनु मिश्रा, बाल विक्रांत सिंह को शील्ड हासिल हुई। 

वहीं विज्ञान पत्रावली में शिशु वर्ग में अर्पित तिवारी, बाल वर्ग में आज्ञा उपाध्याय, किशोर वर्ग में अश्विनी पाण्डेय, तरूण वर्ग में साक्षी कुमारी को मेडल हासिल हुआ। 

समापन समारोह में छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्वागत प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र एवं आभार प्रदर्शन प्रदोष नारायण सिंह ने किया। 

इस मौके पर डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, बृजेश द्विवेदी, अभिमन्यु सिंह, उमेशपाल मिश्र, प्रमोद पाण्डेय, अनूप कुमार तिवारी, शिवानंद मिश्र, राजकुमार यादव, प्रभाकर शुक्ला, केशवराम ओझा आदि रहे।