लायंस क्लब हर्ष एवं शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में बाबा बेलखरनाथ धाम में हुआ विशाल भंडारे का सफल आयोजन।

क्लब के अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के भक्तजन, कांवरिया तथा बाबाधाम में आए हुए श्रद्धालुओं को महाप्रसाद ग्रहण कराकर सेवा करना पुनीत कार्य है।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लायंस क्लब हर्ष एवं शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में बाबा बेलखरनाथ धाम में हुआ विशाल भंडारे का सफल आयोजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 21 अगस्त।

क्लब के अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के भक्तजन, कांवरिया तथा बाबाधाम में आए हुए श्रद्धालुओं को महाप्रसाद ग्रहण कराकर सेवा करना पुनीत कार्य है।

श्रावण मास में लायंस क्लब हर्ष व शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में  बाबा बेलखरनाथ धाम में एक विशाल भंडारे का सफल आयोजन लायंस क्लब के अध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में हुआ जिसमे क्लब हर्ष व शक्ति के पदाधिकारियों, सदस्यों ने सपरिवार सहभागिता कर महाप्रसाद वितरण एवं प्रबंधन में सहयोग का सेवा कार्य किया।

विशाल भंडारे का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष ला. कुँवर बहादुर सिंह, सचिव ला. राजेश बहादुर पाल, ला. कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रशासक ला. संतोष भगवन, डायरेक्टर ला. सतीश शर्मा, ला. रामेश्वर पांडेय, ला. लाल जी चौरसिया, ला. आलोक सिंह, ला. राजेंद्र बहादुर सिंह, ला. अशोक प्रताप सिंह, ला. कृष्ण प्रताप सिंह, ला. दिनेश प्रताप सिंह, ला. पवन भगवन, आशा चौरसिया, विनीता सिंह, संगीता पाल, कमलेश्वरी सिंह, तथा लायन्स क्लब शक्ति की अध्यक्ष अनीता पांडेय, प्रशासक लक्ष्मी मिश्रा, संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा भगवन, के साथ कांवरियों को महाप्रसाद ग्रहण करा कर किया। 

क्लब के अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ है उन्होंने मंदिर के प्रबंधन तंत्र के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भंडारे के लिए जगह उपलब्ध कराकर आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

श्री सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा प्रति वर्ष श्रावण माह में भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें कांवरियों के साथ श्रद्धालुओं तथा जरूरतमंद राहगीरों को महाप्रसाद का वितरण कराया जाता है । 

अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि श्रावण माह में शिव भक्ति में अर्पित कांवरियों को प्रसाद खिलाने से हम सभी क्लब के पदाधिकारी गर्व व खुशी महसूस कर रहे हैं। 

क्लब के सचिव राजेश बहादुर पाल तथा कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने सभी के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि भंडारे में लगभग एक हजार से अधिक भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।