मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतर्गत हीरागंज बाजार में सांसद विनोद सोनकर ने अमृत कलश लेकर घर घर सम्पर्क किया।
'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतर्गत हीरागंज बाजार में सांसद विनोद सोनकर ने अमृत कलश लेकर घर घर सम्पर्क किया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 11 सितम्बर।
'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के तहत रविवार को देर शाम कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के सांसद , संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर हीरागंज बाजार पहुंचे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अब गांव एवं शहर में वीर शहीदों को नमन करने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है।
शिक्षक विजय शंकर पाण्डेय ने अमृत कलश में चावल और स्थानीय निवासी राम नरेश ने मिट्टी डाला। सांसद ने कहा कि प्रत्येक गांव, नगर में ऐसा आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में अमृत कलश लेकर निकल रहे है।
यह अभियान 8 सितंबर से 13 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाएं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करें।
नगर पंचायत हीरागंज बाजार के जगापुर, हीरागंज, फतेहनगर, वार्ड में सांसद विनोद सोनकर नू अमृत कलश लेकर घर घर सम्पर्क किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, कमलेश सोनकर, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष आशुतोष मणि द्विवेदी, मनोज पटेल, आनन्द शंकर पाण्डेय, मयंक तिवारी, ज्ञानेन्द्र मौर्य, रमन पाण्डेय, विपुल तिवारी, जगत तिवारी, जितेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राहुल तिवारी, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, छेदी लाल गौतम, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।