यूपी नगर निकाय चुनाव- आज से 37 जिलों में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

नामांकन को लेकर चुनाव आयोग ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि नामांकन की प्रक्रिया विभिन्न कार्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे होगी। इस दौरान नामांकन जुलूस पर पाबंदी रहेगी।
 
Municipal Elections Pratapgarh
प्रतापगढ़ जनपद में कहाँ होगी नामांकन प्रक्रिया, और नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के क्या है आवश्यक दिशा-निर्देश।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 11 अप्रैल:- उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। आज 11 अप्रैल से यानि मंगलवार से पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया 37 जिलों में शुरू हो जाएगी, यह प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन को लेकर चुनाव आयोग ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- बताया जा रहा है कि नामांकन की प्रक्रिया विभिन्न कार्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे होगी। इस दौरान नामांकन जुलूस पर पाबंदी रहेगी, राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को इस संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे हैं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वहीं, बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से कई टीमें बनाई गई हैं।

प्रतापगढ़ जनपद में कहाँ-कहाँ होगी नामाकंन प्रकिया- यूपी नगर निकाय चुनाव के नामांकन प्रकिया के लिए जनपद में कई केंद्र बनाए गए है।

  1. नगर पालिका परिषद बेल्हा- अध्यक्ष पद हेतु- अफीम कोठी ऑडिटोरियम हॉल एवं सदस्य पद हेतु वार्ता कक्ष संख्या एक व दो।
  2. नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी- अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर एवं सदस्य पद हेतु न्यायालय न्यायिक तहसील सदर
  3. नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज- अध्यक्ष पद हेतु अफीम कोठी प्रशासनिक भवन एवं सदस्य पद हेतु आशुलिपिक कक्ष
  4. नगर पंचायत मांधाता बाजार- अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय नायाब तहसीलदार मांधाता सदस्य पद हेतु सभागार तहसील सदर
  5. नगर पंचायत अंतू- अध्यक्ष पद हेतु विकासखंड सदर एवं सदस्य पद हेतु यूपी नेडा कक्ष
  6. नगर पंचायत गढ़वारा बाजार- अध्यक्ष पद हेतु विकासखंड सदर एवं सदस्य पद हेतु पुस्तकालय कक्ष
  7. नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह- अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील सदर एवं सदस्य पद हेतु लेखपाल कक्ष तहसील सदर
  8. नगर पंचायत पट्टी- न्यायालय उप जिलाधिकारी पट्टी
  9. नगर पंचायत कोहंडौर- न्यायालय तहसील पट्टी
  10. नगर पंचायत ढकवा- तहसील सभागार पट्टी
  11. नगर पंचायत रामगंज- लेखपाल हाल तहसील पट्टी
  12. नगर पंचायत रानीगंज- तहसील परिसर रानीगंज
  13. नगर पंचायत पृथ्वीगंज- तहसील परिसर रानीगंज
  14. नगर पंचायत सुवंशा बाजार- तहसील परिसर रानीगंज
  15. नगर पंचायत लालगंज- तहसील सभागार कक्ष लालगंज
  16. नगर पंचायत कुंडा- तहसील परिसर कुंडा
  17. नगर पंचायत हीरागंज बाजार- तहसील परिसर कुंडा
  18. नगर पंचायत मानिकपुर- तहसील भवन कुंडा
  19. नगर पंचायत डेरवा बाजार- तहसील भवन कुंडा।