उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ संबंध एटक जिला इकाई प्रतापगढ़ द्वारा प्रदर्शन।

इस अवसर पर 22 सूत्रीय समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत वितरण खंड प्रथम को उनके भगवा चुंगी के कार्यालय पर सौंपा गया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ संबंध एटक जिला इकाई प्रतापगढ़ द्वारा प्रदर्शन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 12 अगस्त।

इस अवसर पर 22 सूत्रीय समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत वितरण खंड प्रथम को उनके भगवा चुंगी के कार्यालय पर सौंपा गया। 

इस अवसर पर संगठन द्वारा अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि फरवरी 2023 से पूर्व आउटसोर्स एजेंसी द्वारा सुरक्षा  धनराशि के नाम पर ₹25000 प्रति कर्मचारी की दर से लिया गया था जिसे अनुबंध समाप्त होने पर वापस करने के लिए कहा गया था किंतु डेढ़ वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक वापस नहीं किया गया है, अनुरक्षण एवं परिचालक कार्य में संलग्न कर्मचारियों को अनुबंध के अनुसार सुरक्षा सामग्री नहीं दी गई है, ड्यूटी पर रहने और कार्य करने के बावजूद श्रमिकों के वेतन से वैधानिक कटौती की जा रही है, किसी भी कर्मचारी को कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जा रहा है जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पर कार्य करते हुए दुर्घटना हुई उन्हें तात्कालिक सहायता की धनराशि नहीं दी गई है। 

सांकेतिक प्रदर्शन करने वालों का नेतृत्व उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा एवं जिला मंत्री रामसूरत कर रहे थे l 

प्रदर्शन कार्यों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ वितरण खंड प्रथम के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, रामअचल वर्मा, लालचंद, ओम प्रकाश सिंह ओम प्रकाश सिंह, संजय पांडे,दीपक कुमार, रणविजय सिंह, रजनीश यादव ,कृष्ण कुमार, बृजेश यादव, शिव बहादुर आदि प्रमुख रूप से थे। 

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 15 दिनों में ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन आंदोलन आत्मक अन्य कार्यवाही के लिए मजबूर होगा।