100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को 01 अक्टूबर को किया जायेगा सम्मानित

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित प्रत्येक 100 प्लस मतदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु दूरस्थ मतदेय स्थलों के 100 प्लस मतदाताओं को बूथ लेवल आफिसरों के माध्यम से एवं जो आसानी पूर्वक आ सकते है उन्हें किसी बड़े कालेज/तहसील सभागार में 01 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम आयोजित करते हुये उन्हें सम्मानित करें।
 
Pratapgarh

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 30 सितंबर:- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/बूथ लेवल आफिसर्स के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100प्लस वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या के सम्बन्ध में बताया है कि रामपुरखास में 33, बाबागंज (अ0जा0) 173, कुण्डा में 160, विश्वनाथगंज में 138, प्रतापगढ़ में 126, पट्टी में 14 एवं रानीगंज में 37 मतदाता है, इस प्रकार कुल 681 मतदाता है। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित प्रत्येक 100 प्लस मतदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु दूरस्थ मतदेय स्थलों के 100 प्लस मतदाताओं को बूथ लेवल आफिसरों के माध्यम से एवं जो आसानी पूर्वक आ सकते है उन्हें किसी बड़े कालेज/तहसील सभागार में 01 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम आयोजित करते हुये उन्हें सम्मानित करें। उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर को निर्देशित किया है कि अपनी तहसील के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विश्वनाथगंज एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 100 प्लस मतदाताओं को सम्मानित कराने हेतु तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें और सभी आस-पास के 100 प्लस मतदाताओं को कार्यक्रम में उपस्थित कराने की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करें।