प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा के प्रयास से एक्सप्रेस वे पर अण्डरपास को मिली मंजूरी।
प्रमोद तिवारी तथा मोना के प्रयास से एक्सप्रेस वे पर अण्डरपास को मिली मंजूरी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लालगंज प्रतापगढ़, 6 अक्टूबर।
क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के लगातार प्रयासों से अब निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर सड़क को यथावत बनाए रखते हुए अण्डरपास की मंजूरी की सफलता मिली है।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से भी गुजर रहा है। जहानाबाद लवाना मार्ग पर जहानाबाद-देवारा के बीच निर्मित हो रहे इस एक्सप्रेस वे के अर्रो के बंधवा में सड़क पर ही ऊंचा कर इसे बनाए जाने की कवायद शुरू हुई।
यह जानकारी बंधवा के ग्रामीणों के साथ समीपवर्ती देवारा, कामापटटी, भरतपुर आदि के लोगों को भी हुई। इससे कई गांवों व पुरवों के किसान तथा ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
नाराज ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को दी।
विधायक मोना के निर्देश पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। इस बीच सड़क पर ही एक्सप्रेस वे बनाए जाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने एक्सप्रेस वे अथारिटी से बातचीत कर इसे अनुपयुक्त प्रस्ताव ठहराया।
प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने अफसरों को बताया कि सड़क पर ही ऊंचा कर एक्सप्रेस वे गुजरेगा तो बंधवा के किसानों को अपने खेतों में किसानी के लिए पहुंचना बेहद कठिन हो जाएगा।
वहीं विधायक मोना ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए कहा कि इसके चलते देवारा, कामापटटी, भरतपुर जैसी बड़ी राजस्व ग्राम पंचायतों व कई पुरवों के लोगों का रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक पहुंचना भी दूभर होगा।
विधायक मोना के मुताबिक इन गांवों के लोगों को ब्लाक मुख्यालय पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर अधिक की दूरी तय करनी पीड़ाजनक होगी।
इधर नई दिल्ली में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से भी एक्सप्रेस वे अथारिटी के इस प्रस्ताव पर कड़ी नाराजगी जतायी।
विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी के बातचीत के कई दौर के बाद अब आखिर में एक्सप्रेस वे अथारिटी ने अण्डरपास की मंजूरी को हरी झंडी दिखायी है।
रामपुर खास में इस करोड़ों की लागत से बनने वाले अण्डरपास की मंजूरी की जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय लोगों को हुई तो वह खुशी से चहक उठे।
एक्सप्रेस वे की निर्माण एजेन्सी के यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर राधेश्याम विश्वकर्मा ने विधायक मोना को इस अण्डरपास के स्वीकृत होने की फोनिक जानकारी दी।
शुक्रवार को अण्डरपास की मंजूरी की जानकारी लेकर विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी बंधवा पहुंचे तो क्षेत्रीय लोग खुशी से झूम उठे।
जिला पंचायत सदस्य रघुनाथ सरोज, पूर्व प्रधान संतलाल सरोज, जिपंस लालजी यादव, कमलेश मिश्र, हिमांचल तिवारी, रामकृपाल सरोज, मुन्ना सरोज आदि ने अण्डरपास की सौगात को लेकर विधायक मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मजबूत प्रयासों की सराहना की है।