प्रतापगढ़- कहासनुी के दौरान दबंगों ने युवक को मारपीटकर किया घायल
प्रतापगढ़- कहासनुी के दौरान दबंगों ने युवक को मारपीटकर किया घायल
Sep 24, 2023, 22:07 IST

प्रतापगढ़; कुंडा के वैष्णों कालोनी निवासी सुनील कुमार 41 पुत्र शिव भगवान शुक्ला शनिवार को घर से थोडी दूर पर चाय पान की दुकान पर गए हुए थे। जहां पर पहले से मौजूद युवकों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गए। लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो सका। सुनील कुमार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित महलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।