Pratapgarh- अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से संग्रामगढ़ थाने का गेट गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

संग्रामगढ़ के स्थानीय बाजार स्थित पुलिस स्टेशन का मुख्य द्वार ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर के इंजन पर गिर पड़ा, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। अनन-फनन में पुलिसकर्मियों ने युवक को सीएससी संग्रामगढ़ लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
 
Pratapgarh

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 मार्च:- खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ, संग्रामगढ़ के स्थानीय बाजार स्थित पुलिस स्टेशन का मुख्य द्वार ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर के इंजन पर गिर पड़ा, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। अनन-फनन में पुलिसकर्मियों ने युवक को सीएससी संग्रामगढ़ लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रैक्टर चालक रितिक यादव 22 वर्ष पुत्र अमृतलाल यादव डाकबंगला विजईमऊ का मूल निवासी है।

पूरा मामला- पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाने का है जहाँ पुलिस स्टेशन के मुख्य द्वार पर ट्रैक्टर की टक्कर से गिर पड़ा, और उसके मलबे में रितिक यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र अमृतलाल यादव निवासी डाकबंगला विजईमऊ की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। आननफानन में पुलिस घायल को लेकर सीएससी संग्रामगढ़ आए, लेकिन तब तक युवक की सांसे थम चुकी थी। वही परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे।