युवाओं को रोजगार चाहिए, किसान भाइयों को कर्ज माफी,सस्ते दामों में खाद-बीज चाहिए- डा० नीरज त्रिपाठी।
युवाओं को रोजगार चाहिए, किसान भाइयों को कर्ज माफी,सस्ते दामों में खाद-बीज चाहिए- डा० नीरज त्रिपाठी।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 11 मार्च।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान अली के नेतृत्व में उनके आवास "रमजान मंजिल" पर एक चुनावी बैठक आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज आम जनमानस त्रस्त है भाजपा के नेता समस्याओं और मुद्दो की बात न करके धर्म की राजनीति करते है जबकि युवाओं को रोजगार चाहिए, किसान भाइयों को कर्ज माफी,सस्ते दामों में खाद-बीज चाहिए l किसान को एमएसपी की गारंटी चाहिए, महिलाओं को सुरक्षा एवम सम्मान के साथ साथ रोज मर्रा की वस्तुए सस्ती चाहिए l व्यापारी को जीएसटी में संशोधन चाहिए लेकिन इस सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को निराश किया है l
वरिष्ठ अधिवक्ता आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि लोकतन्त्र व देश बचाने के साथ ही संविधान बचाने का समय आ गया है ये समय बदलाव का है, अगर चूक हो गई तो फिर चुनाव होगा या नही ये कोई नहीं बता सकता l
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी डॉ.शिव पाल सिंह पटेल जी के सुपुत्र सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हर्षित सिंह ने कहा कि आपसभी से निवेदन है कि मेरे पिता जी को चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाकर अपना और अपने परिवार जनों का महत्वपूर्ण वोट देकर भारी से भारी मतों से विजई बनाए जिससे प्रतापगढ़ में विकास को गति मिल सके l
नगर अध्यक्ष इरफान अली ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठबंधन व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ0एस0पी0सिंह पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया।
बैठक में पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला, नगर प्रभारी संजय इश्तियाक,उपाध्यक्ष सलीम उल्ला, बेलाल,जावेद, अनिल मौर्या, सोनू पांडेय, नीरज गौतम, दिनेश पांडेय, विवेक जायसवाल, रफीक अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, शिव दास प्रजापति,राजकुमार गौतम, हरिश्चन्द्र यादव, हुशनारा, सोनिया गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, शकील अहमद,जमाल अहमद,इरशाद अहमद, आफताब अहमद, राजीव पांडेय, निसार अहमद, अख्तर, जुबैर अहमद, अराफात अहमद, मो जलील, ख़ान साहब, मेराजुद्दीन, शाहिद इदरीसी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।