एक ही गांव में 72 घंटे में 9 लोगों की हुई रहस्यमयी मौत, हड़कंप
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली, 24 फरवरी:- खबर यूपी के जनपद रायबरेली से है जहाँ एक ही गाँव मे गांव में 72 घंटे में अब तक 9 लोगों की हो चुकी है मौत, 5 महिलाओं समेत 9 लोगों की रहस्यमयी तरह से मौत से हड़कंप मचा हुआ है। वही दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प कर रही है। यह पूरा मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के भीतर गांव का बताया जा रहा है।
डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी- यहां मंगलवार पिछले अचानक छह लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज़्यादातर की मौत चलते फिरते हुई जबकि कई ऐसे भी हैं जो रात को सोये तो फिर कभी उठे ही नहीं कल रात तक यह सिलसिला एक के बाद एक जारी रहा तो ज़िला प्रशासन भी चौकन्ना हुआ। आनन फानन सीएचसी के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और बताया कि सभी स्वाभाविक मौतें हैं, स्वास्थ्य विभाग के तब हाथ पांव फूल गए जब आज फिर राजस्व विभाग में अमीन के पद पर तैनात रहे सत्तीदीन की उस वक्त मौत हो गई, जब वह सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था।