घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को मिली जीत

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
मऊ, 08 सितंबर:- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी अंतर से पछाड़ कर सपा के विजय का परचम फहरा दिया। सुधाकर सिंह को 124295 मत मिले तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के दारा सिंह चौहान को 81623 मत मिले अगर बात करें तो यह एक बड़ी जीत के रूप में सामने आई है हालांकि 42672 वोटो से सुधाकर सिंह चुनाव जीत गए हैं, हालांकि जिस तरीके से घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले इस चुनाव को लेकर के दोनों दलों के दिग्गज नेता आमने-सामने जुबानी जंग को लेकर के पूरे चुनाव के दौरान सुर्खियों में बने रहे तो वहीं दूसरी तरफ कई नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी।
जीत के बाद सुधाकर सिंह ने कहा यह जनता की बड़ी जीत है- चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मीडिया को दिया बयान यह जीत जनता की जीत है, सभी दलों के लोगों की जीत है सबको बधाई दिया है सपा से विधायक बने सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे जीतने में सभी दलों का सहयोग रहा है इसके लिए मैं सभी को बधाई देने का कम कर रहा हूं।
नेताओं के जुबानी वार पर जनता ने लगाया प्रतिबन्ध- इस चुनाव के नतीजे ने नेताओं के द्वारा दिए गए बयानों पर एक बार सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं हालांकि जिस तरीके से इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने कहा था कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल चुनाव होगा और जिस तरीके से यह चुनाव लगातार नेताओं के जुबानी जंग के हसीए पर खड़ा रहा तो वही समाजवादी पार्टी की तरफ से भी अखिलेश यादव शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने भी बीजेपी को लेकर के कोई कोर कसर जुबानी जंग में नहीं छोड़ा था हालांकि अखिलेश यादव ने अपने चुनावी जनसभा के दौरान दारा सिंह चौहान को दारा तो हारा का नारा दे दिया था तो वहीं घोसी की जनता ने इस बार दारा सिंह चौहान को लेकर के कई तारों का इस्तेमाल किया था इस बार बाहरी प्रत्याशी के नाम पर धारा चौहान की पूरे चुनाव के दौरान जनता के बीच में किरकिरी होते देखने को मिला था कुल मिलाकर के चुनाव घोसी विधानसभा सीट पर था। लेकिन इसकी चर्चा पूरे देश भर में थी।
इंडिया गठबंधन की जीत के रूप में आया नया समीकरण- नेताओं द्वारा दिए गए चुनावी भाषण के दौरान बयान बाजी ही इस चुनाव को राष्ट्रीय स्तर का चुनाव बना दिया था सवाल दो गठबंधनों को लेकर इंडिया बनाम एनडीए वही सुधाकर सिंह की जीत इंडिया की जीत माना जा रहा है। फिलहाल सुधाकर सिंह की जीत पर उनके समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाने का काम कर रहे हैं अगर एक बार चुनावी नतीजे पर नजर डालें तो इस बार घोसी की जनता ने अपना फैसला ऐसा सुनाया है कि एक बार इस सीट पर किसी बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में लाने के लिए राजनीतिक दलों को सोचना होगा नहीं तो उनके फैसले को जनता गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। क्योंकि पिछले कई चुनावो से देखा गया है कि लगातार बाहरी प्रत्याशी इस सीट पर चुनावी मैदान में होते हैं और जनता उन्हें पार्टी के नाम पर जीता करके विधानसभा भेजने का काम करती है फिलहाल इस बार जो नतीजा हैं उसे देख कर राजनीतिक दलों को सोचना पड़ेगा कि अब मऊ के लोग भी अपने जनपद के ही प्रत्याशी को पसंद कर रहे हैं।
जनता ने जो चुनावी नतीजा सामने दिया है एक नजर उसे पर भी डाल लेते हैं- सपा सुधाकर सिंह टोटल- 124295, बीजेपी दारा सिंह चौहान- 81623 जिसमे से 42672 मतों से सुधाकर सिंह चुनाव जीते। नोटा को मिले 1725 वोट, तीसरे नम्बर सन्नूल्लाह- 2569, चौथे नम्बर पर अफरोज आलम- 2099, मुनिलाल चौहान- 606, राजकुमार चौहान- 466, विनय कुमार- 1403, प्रवेंद्र प्रताप सिंह- 1221, रमेश पांडेय- 839, सुनील चौहान- 541 मत मिले, कुल पड़े मत- 214794 तथा मतगणना पूरी हुई।