भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
शादी समारोह से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से पति पत्नी और दो बच्चे समेत कुल 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम
Jun 23, 2023, 10:51 IST

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर,23 जून।शाहजहांपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत मचा कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
सेहरामऊ दक्षिणी थाना छेत्र के दिलावरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में पति पत्नी और दो बच्चे के अलावा एक अन्य शामिल हैं । बताया जा रहा है कि सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया । हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वह सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंचकर शव का पंचनामा करने के साथ उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।