सीमा गौतम बनी जोया, शादी का बनाया दबाव तो लिव-इन पार्टनर ने की हत्या

परिजनों ने बताया कि नावेद के साथ उनकी बेटी लिव-इन में रह रही थी। परिजनों ने नावेद के खिलाफ बहला फुसलाकर अपने कस्टडी में रखने, हत्या करने और लव जिहाद समेत विभिन्न आरोपों के तहत पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने फिलहाल हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है।
 
Seema Gautam became Zoya, forced to marry then live-in partner killed her

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर, 29 मई:- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक ने शादी का दबाव बनाने पर अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान सहारनपुर के ही रहने वाले नावेद के रूप में हुई है, जबकि उसके लिव-इन की पहचान सीमा गौतम के रूप में हुई है। दोनों करीब डेढ़ साल से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन सीमा के परिजनों को इसकी कोई खबर तक नहीं थी। आरोपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि- आरोपी ने बताया कि सीमा के घर वाले उसकी शादी करना चाहते थे। ऐसे में सीमा उसके ऊपर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाने लगी थी। शाहजहांपुर के एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया की सीमा गौतम को खुद नावेद ही मेडिकल कॉलेज में लेकर आया था। यहां उसने अपनी पहचान शोएब सिद्दीकी के रूप में बताई थी, जबकि सीमा को अपनी पत्नी जोया के रूप में अस्पताल में दाखिल कराया था।

मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया सीमा को- डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि सीमा को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था, इसलिए तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने भी फौरन अस्पताल पहुंच कर नावेद उर्फ शोएब से पूछताछ की। संदेह होने पर उसे पुलिस ने अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की, इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह शोएब सिद्दकी नहीं, बल्कि नावेद है और उसने पहचान छुपाने के लिए अस्पताल में गलत सूचना दी थी।

परिजनों ने बताया- इसी प्रकार उसने अपनी पत्नी जोया की पहचान सीमा गौतम के रूप में बताई। इसके बाद पुलिस ने सीमा के परिजनों को सूचित किया। अस्पताल पहुंचने पर सीमा के परिजनों ने बताया कि उन्हें कोई खबर नहीं कि उनकी बेटी नावेद के साथ लिव-इन में रह रही थी। परिजनों ने नावेद के खिलाफ बहला फुसलाकर अपने कस्टडी में रखने, हत्या करने और लव जिहाद समेत विभिन्न आरोपों के तहत पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने फिलहाल हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नावेद रविवार की रात सीमा को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज लाया था। लेकिन यहां जब डॉक्टरों ने चेक किया तो पता चला कि सीमा की मौत हो चुकी है।