बारात में शामिल होने आई दो छोटी बच्चियों के साथ रिश्ते में चाचा ने की हैवानियत

पीडित बच्चियों ने परिजनो को बताया कि बारात में एक रिश्ते के चाचा ने ही उनके साथ गलत काम किया। हालाकिं बच्चियां अपने उस चाचा का नाम नही बता पा रही है। पुलिस शादी की वीडियो फोटो देखकर आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन देर शाम बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ भेजा गया।
 
Crime

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बिजनौर, 02 जून:- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बारात में शामिल होने आई दो छोटी बच्चियों के साथ खेत में ले जाकर रात भर हैवानियत करने का मामला सामने आया है। बारात में चढ़ने के दौरान गायब हुई दोनों मासूम बच्चियां अगले दिन सुबह जंगल में मिली थी। दोनों बदहवास हालत में थी और उनके कपड़े भी खून से सने हुए थे। दोनों बेहद घबराई हुई थीं। दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

पूरा मामला- बिजनौर के शेरकोट इलाके के वाजिदपुर गांव में नहटौर से बरात आयी थी, बरात में शामिल दो ममेरी फुफेरी बहने जिनकी उम्र मात्र सात साल है। चढत देखते समय गायब हो गयीं थी, परिवार वालो ने यह समझते हुए ध्यान नही दिया कि खाने के लिए गयीं होगीं और वैवाहिक रस्म आदायगी में व्यस्त रहे। लेकिन सुबह तक जब दोनो बहने दिखाई नही पडी तो उनकी खोजबीन की गयी, तब विवाह स्थल से सात सौ मीटर की दूरी पर अर्धबेहोशी की हालत में दोनों बहनें एक खेत में मिली। दोनों की हालत को देखने से ही उनके साथ की गयी दरिंदगी का पता चल रहा था। पीडित बच्चियों ने परिजनो को बताया कि बारात में एक रिश्ते के चाचा ने ही उनके साथ गलत काम किया। हालाकिं बच्चियां अपने उस चाचा का नाम नही बता पा रही है। पुलिस शादी की वीडियो फोटो देखकर आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन देर शाम बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ भेजा गया। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।

पुलिस की पांच टीमे मामले की जांच में जुटी- पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है, एसओजी, डाग स्काट और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी है। पुलिस को अभी आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है, पुलिस शादी समारोह में बनने वाली वीडियो और फोटो देखकर पहचान करने का प्लान तैयारी कर रही है। उधर दोनों बच्चों की हालत खराब होने पर अभी उनसे फोटो की शिनाख्त कराया जाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। बिजनौर के एस एस पी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्रथम दृश्यया यह नाबालिक बच्चियो से बलात्कार का मामला है। जहाँ रेप एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें आरोपी को ट्रैस करने और गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें जुटी है। जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ कडी से कडी कारवाई की जायेगी।