दूसरी बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी के हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा, फेंक दिया घर के बाहर

चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर महिला को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित सुषमा के पिता श्यामलाल ने बताया कि बेटी की तीन साल पहले शादी की थी, डेढ़ साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन दामाद दीपू को बेटा चाहिए था। बेटा की चाहत में दीपू आयदिन अपमानित करने लगा, एक महीने पहले सुषमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, तो दामाद का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
 
Crime

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव, 27 फरवरी:- बेटी के जन्म होने पर मान्यता है कि घर में लक्ष्मी का आगमन होता है लेकिन यह मामला चौकाने वाला सामने आया है यहां एक बेटी के जन्म के बाद दूसरी बेटी का जन्म होने पर पिता ने मां के हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर उसे बंधन से मुक्त कराया, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही उपचार के लिए महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है।

पूरा मामला- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कलयुगी पति का अपनी पत्नी पर कहर बरपा है। दो बेटियां होने पर पति ने पत्नी के हांथ पैर बांधकर जमकर पीटा और घर के बाहर फेंक दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी, वहीं अब पति की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला की मां ने दामाद के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। माखी थाना क्षेत्र के खडहरा गांव में तीन वर्ष पहले सुषमा पुत्री श्यामलाल का दीपू के साथ विवाह हुआ था। डेढ़ साल पहले सुषमा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जबकि पति बेटे की चाहत में था।

दूसरी बेटी के जन्म होने के बाद दी तालिबानी सजा- सुषमा ने एक माह पहले दोबारा एक और बेटी को जन्म दिया, तो पति दीपू आग बबूला हो गया, बीती शनिवार की रात मौका पाकर दीपू ने पत्नी के हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने धारदार हथियार से कई बार हमला किया। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर महिला को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित सुषमा के पिता श्यामलाल ने बताया कि बेटी की तीन साल पहले शादी की थी, डेढ़ साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन दामाद दीपू को बेटा चाहिए था। बेटा की चाहत में दीपू आयदिन अपमानित करने लगा, एक महीने पहले सुषमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, तो दामाद का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।