पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश ढेर

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी, 21 नवंबर:- वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में हुई मुठभेड़, शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने की घेराबंदी। अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को लगी गोली। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल, तीसरा बदमाश मौके से हुआ फरार।
बदमाशों के पास से बरामद हुआ एक 9 mm Browning पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल। एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद। बदमाशों को समुचित इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौका ए वारदात के लिए फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना, हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद 9 mm Browning पिस्टल के मिलान की कार्यवाही हेतु हेड आर्मोरर को भेजा गया। मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाशों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है।
दोनो की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई है, बिहार पुलिस की सूचना के अनुसार मारे गए बदमाशों की शिनाख्त, रजनीश उर्फ बऊआ सिंह, मनीष दोनो सगे भाई है, पिता शिव शंकर, निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर। तीसरा फरार आरोपी इनका भाई लल्लन है। यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं। इनका डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री बिहार पुलिस से मांगी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी।