ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, धुएं ने सुला दिया मौत नींद, दम घुटने एक साथ दो लोगो के मौत से फैली सनसनी
वाराणसी के चांदपुर क्षेत्र में फैक्ट्री के गार्ड रूम में दो लोगो के एक साथ हुई मौत से सनसनी फैल गयी , मामला संदिग्ध होने के कारण सूचना पर पहुँचीं पुलिस जांच पड़ताल में जूट गयी, जिसके बाद प्रथम दृष्टया जो मामला सामने आया उसने सबको चौका दिया, प्रथम जांच के आधार पर दोनो की मौत अंगीठी के धुएं से दम घुटने से हुआ , हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी,
शाम करीब नौ बजे थाना मंडुआडीह के चांदपुर स्थित एक फैक्टी के गार्ड रूम में दो लाश मिली, स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दिया, पुलिस मौके पर पहुँचीं तो मामला रहस्यमयी लगा, ऐसे में पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड का सहारा लिया, तो वहीं फैक्ट्री में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए, इसके साथ ही गार्ड रूम को चेक किया गया जहाँ जलती हुई अंगीठी पाई गई, वहीं पूरे कमरे से धुएं की महक आ रही थी, पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में गार्ड रुम के बाहर गार्ड अंगीठी रखता हुआ दिखाई दिया,जिसके बाद कोई गतिविधि नही हुई है, ऐसे में पुलिस दोनो के मौत का कारण अंगीठी के निकलने वाले धुंए को बता रही है।
हालांकि मौके पर पहुचें परिवार के लोगो ने हत्या की आशंका जाहिर की है,ऐसे में पुलिस अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी, फिलहाल पुलिस दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ।