'भारत तिब्बत सहयोग मंच' काशी प्रान्त की आनलाइन बैठक सम्पन्न।
'भारत तिब्बत सहयोग मंच' काशी प्रान्त की आनलाइन बैठक सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
वाराणसी, 13 सितम्बर।
बैठक की अध्यक्षता काशी प्रांत अध्यक्ष श्रीमान विजय कुमार पांडेय जी ने किया उन्होंने मंच का विस्तार गाँव गाँव तक किस प्रकार किया जा सकता है यह बताया।
उन्होंने जल्द से जल्द कार्यकारिणी के निर्माण के लिए निर्देश दिए और जिन जिलों की कार्यकारिणी गठित हो चुकी है उनकी घोषणा के कार्यक्रम की सूचना दी।
भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत की मासिक बैठक ऑनलाइन तरंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संयोजक श्रीमान मनोज श्रीवास्तव जी का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने मंच के उद्देश्य को किस प्रकार जन जन तक पहुंचाना है इसपर प्रकाश डाला।
बैठक का संचालन काशी प्रांत महामंत्री श्रीमान हिमांशु दुबे जी ने किया। उन्होंने मंच के उद्देश्यों को सभी को समझाया और मंच के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया।
बैठक में मंच के काशी प्रांत अध्यक्ष युवा विभाग आशीष सिंह जी, मनीष तिवारी जी, प्रयागराज जिला अध्यक्ष युवा विभाग अजय मिश्रा जी, उपाध्यक्ष युवा विभाग अमित राय जी, जिला प्रचार प्रमुख शुभम दुबे जी, मुकेश जी, नरेंद्र केसरवानी जी, आशीष तिवारी जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।