कुंडा में लाखों रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा
आयकर अधिकारी को नहीं दिखा सका कोई भी कागज
Updated: Jan 7, 2024, 20:32 IST
यह भी पढ़े ---प्रतापगढ़-कपड़ा दुकानदार से दिनदहाडे 25 हज़ार की छिनैती, मचा हड़कम्प
प्रतापगढ़। कुंडा में गुटखा लादकर जा रहे मैजिक लोडर वाहन को आयकर अधिकारी ने रोक लिया। कागज नहीं दिखा पाने पर उसे कोतवाली में सीज करा दिया गया। लालगंज से गुटखा लादकर जा रहे मैजिक लोडर वाहन को आयकर अधिकारी सीटीओ फिरोज ने कुंडा इलाके में पकड़ा। जांच के दौरान करीब ढाई लाख का माल गाड़ी पर लदा मिला। लेकिन माल के टैक्स से संबंधित किसी तरह के अभिलेख नहीं मिले। सीटीओ फिरोज गाड़ी को लेकर कोतवाली पहुंचे। गाड़ी को माल समेत सीज करते हुए पुलिस की सुपुदर्गी में दे दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़े --- श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति प्रतापगढ़ पूरे नगर एवं जिले में सक्रिय।