प्रतपगढ़ -कोहंडौर सीएचसी अधीक्षक डॉ. भरत पाठक का आकस्मिक निधन

बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी में आयोजित की गई शोक सभा

 
dr bharat pathak chc kohdaur maut

रिपोर्ट-अजीत तिवारी (संवाददाता )

प्रतापगढ़।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहंडौर के अधीक्षक भारत पाठक 50 की इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में मंगलवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की जानकारी होने पर प्रतापगढ़ जनपद स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। डाक्टर पाठक मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे लीवर की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे। बाइस दिन से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टर पाठक की पत्नी हिमाली पाठक दंत चिकित्सक है जो प्रयागराज में रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस करती है। डाक्टर भरत पाठक के एक बेटा और एक बेटी है बेटा कक्षा 11 का छात्र है और बेटी कक्षा 5 की छात्रा है। मूलतः सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले डाक्टर पाठक कई सालों से प्रयागराज जिले में मकान बनाकर निवास करते थे। डाक्टर भरत पाठक के निधन सदर विधायक राजेंद्र प्रसाद मौर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एन शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार श्रीवास्तव डाक्टर आरिफ हुसैन डाक्टर इरफान अली डाक्टर अभिजीत सिंह डाक्टर महेंद्र सिंह सहित तमाम लोगों ने संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़े....प्रतपगढ़ -काँपाहारी गाँव के लाइनमैन की मौत मामले में 6 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर