प्रतापगढ़-बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

कुंडा इलाके में बंधन बैंक के कलेक्शन आफीसर को पीटकर छीने थे ₹65 हजार,पुलिस ने किया खुलासा

 
kunda

रिपोर्ट -अनुराग तिवारी संवाददाता)

प्रतापगढ़। कैश कलेक्शन करने निकले बंधन बैंक के कलेक्शन आफीसर को पीटकर तमंचे की नोक  पर ६५ हजार रुपये छीनने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है l पुलिस ने 30500 रुपये के साथ मोबाइल और लैप टॉप भी बरामद किया है

यह भी देखे ---पूजित अक्षत कलशयात्रा निकाली गई।
 कुंडा स्थित बंधन बैंक की शाखा में अदित्य कुमार निवासी रेही चामू बारा प्रयागराज कलेक्शन आफीसर के पद पर तैनात है। वह 15 दिसम्बर को सुबह कैश कलेक्शन करने के लिए निकाला था। कई जगह से उसने कैश लिया। दोपहर में वह झखरहिया जा रहा था। जमेठी प्रधान के घर के आगे वह पहुंचा था कि अचानक रास्ते पर खड़े दो युवकों बांस के डंडे से उस पर हमला कर दिया। इससे वह बाइक से गिर गया। उसका मोबाइल भी जमीन में गिर गया। इस दौरान युवक बांस से उसकी पिटाई करता रहा। इसके बाद दूसरे युवक ने तमंचा निकाल लिया। डर के मारे कलेक्शन आफीसर ने अपना बैग उसे दे दिया। इस पर हमलावर बैग उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीडि़त के अनुसार बैग में 65930 रुपये थे। इसके साथ ही उसमें एक सैंमसंग टैबलेट, चार्जर व डायरी भी मौजूद थी। हमलावरों के जाने के बाद उसने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगने का प्रयास किया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस पर वह भागकर बैंक आया और मैनेजर समेत स्टाफ को घटना की जानकारी  दी। बाद मे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कीl घटना की जांच करते हुए sog ने मोबाइल bts के सहारे तीन लोगों को खोज लिया इसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर रुपये 30500 मुबाइल के साथ ही अन्य समान बरामद किया पुलिस ने महाजन का पुरवा जमेठी कुंडा गांव निवासी अमन कुमार यादव पुत्र दिनेश कुंडा चौसा जिरगापुर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र रामकृष्ण यादव कुंडा बरई महंगू लाल का पुरवा गांव निवासी निखिल यादव पुत्र फूलचंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

यह भी देखे ---अधिवक्ता ईमानदारी से न्याय दिलाने की सुनिश्चित करें प्रतिबद्धता-राजा भइया