छतीसगढ़ से पैदल रामलला के दर्शन हेतु निकला राम भक्त 31वे दिन पहुंचा सुल्तानपुर, किया गया स्वागत
रिपोर्ट----विष्णु कुमार(सांवददाता)
सुल्तानपुर। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।इसी क्रम में आज सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या पैदल यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नारायण वैष्णव द्वारा जिला बड़ौदा ग्राम सर्रा के रहने वाले अपने साथी मनोज साहू के साथ 12 दिसंबर को निकले थे आज 31 व दिन है। प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आज सुल्तानपुर पहुंचे। पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में महाराष्ट्र के रहने वाले पंकज माहौर और अंकित जिला वर्धा महाराष्ट्र के साथ आगे की यात्रा तय कर अयोध्या पहुंचेंगे।उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के लिए ही पैदल यात्रा को चुना गया है। धर्म और संस्कृति को लेकर आज का युवा जागरुक हुआ है।
यह भी पढ़ें -------प्रतापगढ़- महिला की मौत के बाद पुलिस पर पथराव,सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल