स्लग -महिला आईपीएस वृंदा शुक्ला पहुंची डकैतों के गढ़ में,कोल आदिवासी छात्रों को शिक्षा को लेकर दिया बढ़ावा।
स्लग -महिला आईपीएस वृंदा शुक्ला पहुंची डकैतों के गढ़ में,कोल आदिवासी छात्रों को शिक्षा को लेकर दिया बढ़ावा।
रिपोर्ट -रणदीप पाण्डेय
जिला -चित्रकूट
यह भी देखे ---- राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का नगर आगमन पर जोरदार स्वागत।
चित्रकूट - महिला आईपीएस वृंदा शुक्ला ने डकैतों के गढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आज चित्रकूट के मानिकपुर कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं का उत्साह वर्धन बढ़ाया। कक्षा 1 से लेकर 8 तक प्रथम और द्वितीय तृतीय श्रेणी आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया है, महिला आईपीएस उस इलाके में पहुंची जहां डकैतों की गोलियां गूंजा करती थी उस इलाके में चित्रकूट की महिला आईपीएस ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दिया है ।
यह भी देखे----स्लग - अनाधिकृत प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर
महिला आईपीएस वृंदा शुक्ला ने अपने शिक्षा को लेकर भी छात्रों के सामने रखा है और बताया कि मैं हरियाणा राज्य के एक छोटे से गांव से निकलकर आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक महिला एसपी के तौर पर लोगों को न्याय देने का काम कर रही हो मेरा यही कहना है कि शिक्षा कि वह मजबूत कड़ी है जो हर इंसान को आगे बढ़ाने में कामयाब कर सकती है ।महिला आईपीएस वृंदा शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट में शिक्षा का बढ़ावा देने का काम मेरी तरफ से जारी रहेगा। छात्राओं को खुलकर पढ़ाई करना चाहिए आज के समय में।