अधिवक्ता ने लगाया डीएम गम्भीर आरोप,किया सीएम से शिकायत,जाने पूरा मामला

अधिवक्ता की शिकायत पर शासन से डीएम को मिली है नर्सिंग होम के खिलाफ जांच
 
pratpagarh news

प्रतापगढ़ । चिकित्सक द्वारा गलत इलाज करने से अधिवक्ता की पत्नी की मौत हो गई। मामलें में अधिवक्ता ने चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया लेकिन जब पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई तो अधिवक्ता ने नर्सिंग होम के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा। शासन ने मामलें की जांच डीएम को सौप दी। अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपियों से पैसा लेकर डीएम जांच को दबाए बैठें हैं।

यह भी पढ़ें -------सरकारी कर्मचारी परिवार सहित विरोध करने पर उतर आए तो सरकार वापस नहीं आने वाली---- आर.के.पाण्डेय

मानिकपुर थाना क्षेत्र रानीमऊ गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुदीप कुमार शुक्ल ने अपनी पत्नी नेहा शुक्ला को प्रसव के लिए अक्टूबर 2022 में नगर पंचायत कुंडा स्थित ऊषा मैटरनिटी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां पर चिकित्सकों द्वारा मुंह मांगी रकम न देने पर उनकी पत्नी का ठीक से इलाज नही किया जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई। मामलें में पीड़ित ने चिकित्सक डॉ नीरज सिंहा, उनकी पत्नी अंजली सिंहा और अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था लेकिन पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई तो अधिवक्ता ने अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम की शिकायत शासन से की है। अधिवक्ता का कहना है कि उक्त नर्सिंग होम का पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2017 के अनुसार नही है तथा नगर पंचायत कुंडा के उपविधि के अनुसार और गर्भावस्था का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971के तहत नर्सिंग होम को लाइसेंस भी जारी नही किया गया है। आरोप है कि जिला प्रशासन से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भी नर्सिंग होम को प्रमाण पत्र जारी नही किया गया है।उसके बाद भी नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। मानक विहीन चल रहे नर्सिंग होम की शिकायत के बाद उप सचिव अरबिंद मोहन द्वारा मामलें की जांच डीएम प्रतापगढ़ को सौंपी गई लेकिन अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपियों से मिलकर डीएम पैसा लेकर मामलें की जांच नही करा रहें हैं।इस संबंध में जब डीएम प्रतापगढ़ से बात करने की कोशिश की गई तो उनके पीआरओ ने पहले तो मामलें की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की, बाद में फोन करके बताया कि मामलें की जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -------प्रतापगढ़ के दानवीर सियाराम जी को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला।