प्रतापगढ-गौ मांस के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
45 किलोग्राम गोमांस व एक लोहे का बांका, तीन चाकू के साथ कैफ पुत्र शौकत अली, मुजीब पुत्र अलीम व सबीना पत्नी शौकत अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अजीत तिवारी(संवाददाता)
प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली पुलिस ने वह मांस के साथ दो अभियुक्त व एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाने के उप निरीक्षक इंद्रेश कुमार मैं हमारा द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम रायगढ़ से 45 किलोग्राम गोमांस व एक लोहे का बांका, तीन चाकू के साथ कैफ पुत्र शौकत अली, मुजीब पुत्र अलीम व सबीना पत्नी शौकत अली निवासी ग्राम रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया मामले में पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेजा है।
यह भी पढ़े........ प्रतापगढ़-ऑनर किलिंग का प्रयास, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया माँ-बाप को हिरासत में शुरू किया पड़ताल
मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो अभियुक्त व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है
यह भी पढ़े........ प्रतापगढ़। बसपा नेता की दुकान में लगी भीषण आग, 80 लाख का सामान जलकर राख