सब्जी लेने निकला युवक मिला खून से लथपथ

 जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती 
 
pratapgarh

 प्रतापगढ़।  सब्जी लेने गया युवक अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह एक जगह खून से लथपथ मिला। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने उसके एक साथी पर ही हमला करने का आरोप लगाया है।  कोतवाली क्षेत्र के भगत का पुरवा गयासपुर गांव निवासी राम सेवक का बैटा आजाद चार जनवरी को घर से सब्जी लेने को बाबूगंज बाजार गया था। कुछ देर बाद एक युवक ने फोन कर बताया कि गंभीर हालत में आजाद करेंटी रोड पर सड़क किनारे घायल पड़ा मिला था। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में गंभीर चोटें थीं ओर पूरा शरीर खून से लथपथ था। होश में न होने से आजाद ने उस समय कुछ नहीं बताया। इलाज के बाद छह जनवरी को जब आजाद की मानसिक स्थित ठीक हुई तो उसने बताया कि परिवार का एक ही युवक उसे वहां अपने साथ ले गया। रंजिशन उसी युवक ने आजाद पर हमला किया है।    पुलिस ने एक नामजद व चार अज्ञात पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा

यह आर्टिकल  भी पढ़े .......                                यह खबर  भी पढ़े ---श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति प्रतापगढ़ पूरे नगर एवं जिले में सक्रिय।

प्रतापगढ़। कोतवाली के जगदीशपुर रहवई गांव निवासी नितीश कुमार उर्फ सचिन शुक्ला का शव दो जनवरी की सुबह पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो आत्महत्या का मामला सामने आया। परिजन तीन जनवरी को नितीश का शव घर पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने, शस्त्र लाइसेंस की मांग करने लगे। अब नितीश के भाई सतीश शुक्ला ने उसके साथी रवि कुमार व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।    गंगा में कूदा युवक, लोगों ने बचाया

यह आर्टिकल  भी पढ़े ......                          यह खबर भी पढ़े ---कुंडा में लाखों रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा

प्रतापगढ़ । हथिगवां थाना क्षेत्र के हौदेश्वरनाथ मंदिर के सामने गंगा पार कौशाम्बी क्षेत्र का युवक गंगा में कूद गया। गंगा घाट पर स्टीमर लिए चालक विनय कुमार ने देखा तो साथियों संग युवक को किसी तरह से बाहर ले आए। काफी पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम जावेद निवासी प्रयागराज बताया। गंगा में कूदने का कारण नहीं बताया। मौका मिलते ही वह चला गया। लोगों का कहना था कि गंगा मेें कूदने वाला युवक मानसिंक रोगी लग रहा था

यह खबर भी पढ़े----प्रतापगढ़-कपड़ा दुकानदार से दिनदहाडे 25 हज़ार की छिनैती, मचा हड़कम्प