ब्रेकिंग
UPSC फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, शक्ति दुबे टॉपर, हर्षिता गोयल सेकेंड टॉपर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें-सभापति कांग्रेस नेता कपिल द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रुक्मणी और श्री कृष्ण विवाह की कथा प्रसंग सुनने से दूर होती है बच्चो की शादी की बाधा सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा के जन्मदिन पर कांग्रेस कमेटी द्वारा शुभकामनाएं व्यक्त की गईं। कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के जन्मदिन पर रविवार को सशक्तीकरण से जुड़े विविध आय... कांग्रेस कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया विधानमंडल नेता "मोना मिश्रा" का जन्मदिवस कहरा मे जमकर पढ़ा गया भ्रष्टाचार का ककहरा, दोष सिद्ध होने पर भी नही हुयी कार्यवाई व्यवस्था की कमियों को आईना दिखाते है पत्रकार बोले बाबागंज विधायक विनोद सरोज प्रधानों जैसी हो गयी है विधायकों की हैसियत बोले ब्रज भूषण शरण सिंह
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशधार्मिकप्रयागराज

रुक्मणी और श्री कृष्ण विवाह की कथा प्रसंग सुनने से दूर होती है बच्चो की शादी की बाधा

सम्हाई मे चल रही कथा मे बोले देवव्रत जी महराज

रुक्मणी और श्री कृष्ण विवाह की कथा प्रसंग सुनने से दूर होती है बच्चो की शादी की बाधा

 

सम्हाई मे चल रही कथा मे बोले देवव्रत जी महराज

 

प्रयागराज, जनपद के मंसूराबाद के निकट सम्हई मे चल रही भागवत कथा के छठे दिन आचार्य देव व्रत जी महाराज ने कथा मे बताया की भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह की कथा प्रसंग सुनने से बच्चों के विवाह मे आने वाली बाधा दूर हो जाती है। सम्हई मे चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छठवे दिन सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित देवव्रत जी महाराज ने कंस वध ऊधव चरित्र की सुन्दर कथा का वर्णन करते हुए भगवान् श्री कृष्ण की अलौकिक लीला का दर्शन कराते हुए कहा कि जिन परिवार मे बच्चो की शादी में कठिनाई आ रही हो उनके माता पिता रुकमिनि श्री कृष्ण प्रसंग की कथा सुनने मात्र से ही शादी के योग बन जायेंगे, ऐसी बाते बताते कहा

रुकमिनि श्री कृष्ण के विवाह प्रसंग का सुन्दर वर्णन किया और झाकी का दर्शन कराया कथा मे जगदीश मिश्र त्रियुगी नारायण ओझा, राकेश मिश्र, उमेश मिश्र, मनोज सरकार, अजय शुक्ल, संतोष मिश्र, भाजपा नेता विनोद कुमार ओझा, सुभा शुक्ल, भार्गवी मिश्र, संगीता, अर्चना, अर्चना मिश्र, कल्पना, कल्पना, जय श्री आदि कथा मे मौजूद रही।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button