ब्रेकिंग
जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भंवरी सराय में गैस रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिले प्रमोद तिवारी। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सकरदहा मे युवाओं ने निकाला जन आक्रोश रैली फूंका नापाक पाकिस्तान का पुतला बरई कप का भव्य आयोजन शुरु हुयी प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कब्जा न मिलने से परेशान दलितों को एलएलसी ने दिलाया न्याय प्रताप सदन जनसत्ता दल कार्यालय पर आतंकी हमले मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गय... जिला कारागार निरुद्ध तीन कैदियों ने उत्तीर्ण किया यूपी बोर्ड की परीक्षा, दो कैदी काट रहे हैं आजीवन क...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

ज्वलंत मुददों पर जबाबदेही से बचने के लिए संसद में भी भाजपा का आचरण अलोकतांत्रिक- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जनता के प्रति संसद में भी गैर जबाबदेही को लेकर शुक्रवार को कड़ा हमला बोला है।

ज्वलंत मुददों पर जबाबदेही से बचने के लिए संसद में भी भाजपा का आचरण अलोकतांत्रिक- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 5 मार्च।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जनता के प्रति संसद में भी गैर जबाबदेही को लेकर शुक्रवार को कड़ा हमला बोला है।

उन्होनें कहा कि भाजपा तानाशाही पर इस कदर अमादा हो गयी है कि वह अब संसद के दोनों सदनों मेें गतिरोध के जरिए ज्वलंत राष्ट्रीय मुददो पर चर्चा से भाग रही है।

उन्होने कहा कि गुरूवार को राज्यसभा में बिना सदन की अनुशंसा के निर्धारित समय के बाद नियम को धता बताकर सदन का संचालन कराया जाना सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय नियमों व कानूनों की अनदेखी इतिहास में पहली बार सामने आया है।

उन्होने राज्यसभा में गुरूवार की देर रात सदन की अनुशंसा को लेकर गंभीर सवाल भी दागते हुए सदन की कार्रवाई की समय सीमा में बढोत्तरी को लेकर मूल सिद्धांत के परिपालन की आवाज उठाई।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिपुर अशान्त है। उन्होने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन की मंजूरी के लिए तीन घंटे की राज्यसभा मंे चर्चा पर सहमति बनी थी।

उन्होनें कहा कि विपक्ष के इस गंभीर मसले पर वृहद चर्चा की मांग को दबाने के लिए देर रात मणिपुर के हालात पर देश की चिन्ता को दरकिनार कर मात्र पचास मिनट में राष्ट्रपति शासन की चर्चा की औपचारिकता पूरी किया जाना गैर जिम्मेदारानापन है।

उन्होनें कहा कि भाजपा संसदीय परम्पराओं पर भी लगातार आघात पहुंचा रही है। उन्होने कहा कि संसदीय इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष की ओर से सदन की कार्रवाई में गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है।

उन्होनंे कहा कि विपक्ष की जगह सत्तारूढ़ दल का सदन में गतिरोध खड़ा करना सिर्फ जनता के असल मुददो पर विपक्ष की आवाज को जबरिया दबाने का अलोकतांत्रिक हथकण्डा है।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा में सदन का सदस्य न होने के बावजूद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर सत्ता पक्ष के सांसद ने असंसदीय अभद्र आरोप लगाये।

उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य के द्वारा इस अलोकतांत्रिक तथा अमर्यादित टिप्पणी को स्वयं लोकसभा की कार्रवाई से हटाने की विवशता भी फिर सामने आयी। उन्होनें कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगातार आयात शुल्क थोपा जा रहा है।

वहीं मणिपुर में आंतरिक शांति व्यवस्था को लेकर हालात गंभीर हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के द्वारा अभी भी सीमा पर चुनौतियां ज्यों कि त्यों हैं।

उन्होनें कहा कि ज्वलंत राष्ट्रीय मुददो के साथ मंहगाई तथा बेरोजगारी से जनता का ध्यान हटाने मात्र के लिए मोदी सरकार संसद में भी जबाबदेही से बचने के लिए तरह तरह के अलोकतांत्रिक हथकण्डे अपना रही है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button