ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

100 बेडेडे संयुक्त चिकित्सालय की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर ठेकेदार को किया जाये ब्लैक लिस्टेड– डीएम

डीएम ने उपकरण क्रय करने वालों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही का दिया निर्देश

डीएम ने ड्रग वेयरहाउस, 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय एवं राजकीय इंजीनियरिंग कालेज किया निरीक्षण

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम हुये नाराज, जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा आज निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस, 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय एवं राजकीय इंजीनियरिग कालेज शिवसत का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। डीएम के निरीक्षण से मौके पर मौजूद अफसरों में हड़कम्प मचा रहा। सर्वप्रथम डीएम ने ड्रग वेयरहाउस शिवसत के निरीक्षण किया जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट-10 द्वारा कराया जा रहा था, मौके पर मौजूद जेई से निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी ली तो बताया गया कि ड्रग वेयरहाउस का निर्माण रूपये 10.65 करोड़ की लागत से किया जाना है जिसमें से अभी तक अवमुक्त धनराशि रूपये 8.22 करोड़ का कार्य कराया जा चुका है, अवशेष बजट प्राप्त होने पर कार्य को तेजी से कराया जायेगा जिस पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद को निर्देशित किया कि बजट डिमाण्ड पत्र शासन को प्रेषित किया जाये जिससे बजट प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण हो सके। निरीक्षण के दौरान ड्रग वेयरहाउस के बाउण्ड्री की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जेई को सचेत करते हुये निर्देशित किया कि बाउण्ड्रीवाल की गुणवत्ता को ठीक किया जाये तथा अन्य जो भी कार्य कराये जाये वह गुणवत्तायुक्त हो, यदि निर्माण कार्य में कहीं पर भी लापरवाही पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

वीडियो – मौके पर निरीक्षण करते डीएम शिव सहाय अवस्थी 

उसके उपरान्त डीएम ने 100 बेडेडे संयुक्त चिकित्सालय व आवास का निरीक्षण किया जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था आवास विकास द्वारा कराया गया है, निरीक्षण में निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता की जांच कराकर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाये और बगैर गुणवत्ता की जांच के हैण्डओवर न लिया जाये। निरीक्षण में पाया गया कि वर्ष 2021 में चिकित्सालय में जो भी उपकरण क्रय किये गये थे वे मौके पर वैसे ही पड़े मिले जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिनके द्वारा बजट की डिमाण्ड भेजकर उपकरण खरीदा गया था ऐसे सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाये। 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण की लागत रूपये 45.23 करोड़ है जिसके सापेक्ष रूपये 42.97 करोड़ अवमुक्त हो चुका है।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने राजकीय इंजीनियरिंग कालेज शिवसत का निरीक्षण किया जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट-10 प्रयागराज द्वारा कराया जा रहा था। निरीक्षण में इंजीनियरिंग कालेज की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर शासन से जांच कराने हेतु पत्र प्रेषित करने एवं सम्बन्धित अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज को रूपये 48.25 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें रूपये 45 करोड़ अवमुक्त हो चुका है। मुख्य सड़क से शिवसत तक सड़क मार्ग की स्थिति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि शिवसत मार्ग को अपनी कार्ययोजना में शामिल करते हुये सड़क को 2 लेन में निर्माण कार्य कराया जाये जिससे आमजन मानस को सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button