ब्रेकिंग
ब्रह्माकुमारीज़ एवं इनर व्हील क्लब द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम कि... यूपी में एसआईआर के नाम पर लगभग तीन करोड़ मतदाताओं का नाम हटना लोकतंत्र के लिए घातक- प्रमोद तिवारी राजा भइया के सनातनी विचारों से प्रेरित होकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटा युवक नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस जनों ने स्वागत किया। सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन प्रतापगढ की रेनू मिश्रा ने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया। कौशांबी: 5 बच्चों के पिता ने किशोरी के साथ की दरिंदगी, बर्तन धोते समय पशुबाड़े में खींचकर किया दुष्क... बहराइच: सुजौली में तेंदुए का तांडव, 13 बकरियों को उतारा मौत के घाट
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़लाइफ स्टाइल

सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन

राजा भैया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में नेत्र शिविर का तीसरा चरण संपन्न, विधायक बाबागंज शिविर में कार्यकर्ताओं के सेवा में डटे 

सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन

 

राजा भैया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में नेत्र शिविर का तीसरा चरण संपन्न, विधायक बाबागंज शिविर में कार्यकर्ताओं के सेवा में डटे 

कुंडा/प्रतापगढ़। जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला लाने की दिशा में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुंडा में नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए। कुल 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन कक्ष का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओमई शंकर श्रीवास्तव व राजा भैया यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ऑपरेशन उन मरीजों के किए गए, जिन्हें सोमवार को बाबागंज विकास खंड में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। शिविर का आयोजन राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया था,

जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों की जांच की गई थी। राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि नेत्रज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहाकि निःशुल्क नेत्र शिविर और ऑपरेशन से सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिल रहा है। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को बजरंग महाविद्यालय ले जाया गया, जहां उन्हें तीन दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी एवं देखभाल में रखा जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी, राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button