डीएम ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
शीतलहर के दृष्टिगत कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति खुले में न सोये- डीएम

जिलाधिकारी ने गरीबों, असहायों को कम्बल का किया वितरण एवं रैन बसेरों व अलाव जलने वाले स्थलों का किया निरीक्षण,
शीतलहर के दृष्टिगत कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति खुले में न सोये- डीएम
प्रतापगढ़। जनपद में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, कमजोर वर्ग को राहत दिलाने के लिये जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा विभिन्न स्थलों पर जाकर लोगों को कम्बल का वितरण किया गया तथा जनपद में स्थापित रैन बसेरों व अलाव जलने वाले स्थलों का निरीक्षण भी किया।

डीएम ने रोंडबेज बस स्टैण्ड पहुॅचकर वहां पर बने रैन बसेरा व जल रहे अलाव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड पर बने रैन बसेरा में गद्दे व रजाई की व्यवस्था नहीं थी जिस पर डीएम ने एआरएम रोडवेज को गद्दे व रजाई की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान बस स्टैण्ड पर गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल का वितरण भी किया। डीएम ने एआरएम रोडवेज कार्यालय में पहुॅचकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उसके उपरान्त डीएम ने रेलवे स्टेशन पहुॅचकर अलाव स्थल का निरीक्षण किया तो मौके पर अलाव जलता हुआ नही पाया गया जिस पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थल पर अलाव जलाया जाये इसमें लापरवाही कदापि न बरती जाये। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर डीएम ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण भी किया।

इसी प्रकार डीएम ने तुलसीसदन (हादीहाल) में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण कर गरीबों एवं असहायों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। हादीहाल में पुरूष व महिला हेतु अलग-अलग रैन बसेरा बनाया गया था जिसमें बेड की संख्या कम पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि 50-50 बेड की व्यवस्था करायी जाये। डीएम ने निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौराहों आदि स्थलों पर रैन बसेरा स्थापित होने की होर्डिंग लगायी जाये व प्रचार प्रसार किया जाये जिससे जरूरतमंद लोगों को आश्रय मिल सके। उन्होने कहा कि रैन बसेरों की सूचना गूगल मैप डाली जाये जिससे लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके।

जिलाधिकारी ने चौक घण्टाघर चौराहा पहुॅचकर अलाव का निरीक्षण किया एवं वहां पर गरीब, असहायों को कम्बल का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठण्ड के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर अलाव जलता रहे, ठण्ड के दौरान कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति सड़क के किनारे खुले में न सोने पाये, यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाये तो उसे रैन बसेरा में भेजवाया जाये। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में 220 अलाव हेतु चिन्हित स्थल एवं 21 रैन बसेरा बनाये गये है। उन्होने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत रात्रिकाल में भ्रमण कर अलाव का निरीक्षण करते रहे व कम्बल का वितरण भी करायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि रात्रिकाल में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति आये तो उसे जनपद में स्थापित रैन बसेरा की सूचना अवश्य दें जिससे वहां रैन बसेरा में पहुॅचकर ठण्ड से बच सके।



