
रामनगर,31 मार्च। हाथी ने बाघ को कुचलकर मौत के घाट उतारा दिया।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के शव को देखते ही गश्ती टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचना दीं।सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक, पार्क वार्डन और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे इन अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच की।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि टस्कर हाथी और बाघ के बीच आपसी संघर्ष हुआ था, जिसमें हाथी ने बाघ को कुचलकर मार दिया,अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृत बाघिन है जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में एक बाघ का शव पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही कॉर्बेट पार्क की टीम और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची.मौके पर जांच में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि यह एक हाथी और बाघ के बीच हुए संघर्ष का परिणाम था।राहुल मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में लगातार टस्कर हाथी को देखा जा रहा था।यह टस्कर इस क्षेत्र में घूम रहा था, जिससे संघर्ष की संभावना बनी।टस्कर हाथी के व्यवहार पर पहले भी नजर रखी जा रही थी, क्योंकि यह वन्य क्षेत्र में काफी सक्रिय था। NTCA (National Tiger Conservation Authority) की गाइडलाइन के अनुसार बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया,बाघ के सैंपल आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
वन अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दुर्लभ होती हैं, लेकिन जंगल में प्राकृतिक संघर्ष आम बात है। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या यह वास्तव में आपसी संघर्ष था या इसके पीछे कोई और कारण था.