ब्रेकिंग
कार्यों के मूल्यांकन व जवाबदेही से होगा संगठन मजबूत- आराधना मिश्रा डीएम एवं एडीएम बस अड्डे के बगल आफिसर्स क्लब का किया निरीक्षण बच्चों की कलात्मक क्षमता को निखारने का काम करती हैं प्रतियोगिताएं - माधुरी पाण्डेय मीडिएशन सेन्टर में पति पत्नी ने किया समझौता, हुई विदाई HSSC CET Answer Key 2025: डाउनलोड करें यहाँ से सभी शिफ्ट की उत्तर कुंजी प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

राष्ट्रीय एकता महोत्सव की समापन बेला में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सौंपा विशिष्टजनों को एकता सम्मान।

तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव का गुरूवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य समारोहपूर्वक समापन हुआ।

राष्ट्रीय एकता महोत्सव की समापन बेला में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सौंपा विशिष्टजनों को एकता सम्मान।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 28 फरवरी।

तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव का गुरूवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य समारोहपूर्वक समापन हुआ।

एकता महोत्सव में इस बार विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा शक्ति केन्द्रों के संचालन की शुरूआत से सशक्तीकरण को अभिनव मंच मिला।

वहीं समापन बेला में आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए विशिष्टजनों व कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बतौर मुख्यअतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय एकता महोत्सव के आयोजन का उददेश्य लोगों को एक कर सतत विकास को मजबूती प्रदान करना है।

उन्होनें तीसवें महोत्सव के सफल आयोजन में युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी के साथ विधायक आराधना मिश्रा मोना के सफल संयोजन को भी सराहा।

अध्यक्षता करते हुए विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बाबा धाम के एकता महोत्सव से आस्था एवं धर्म के जनकल्याण के संदेश को साकार बनाने में सफलता मिली है।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना, एसडीएम नैंनसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर ने आयोजन समिति की ओर से लखनऊ मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डा0 हरिराम, सेवानिवृत्त आईएएस रमेशचंद्र मिश्र, प्रख्यात चिकित्सक डा0 मजहर हुसैन, साहित्यकार लवलेश यदुवंशी को शॉल तथा मोमेण्टो प्रदान कर सम्मानित किया।

वहीं प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने संस्कृत विद्वान प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष, प्रख्यात चिकित्साविद् डा0 वीरेन्द्र मिश्र, अयोध्या शोध संस्थान के पूर्व निदेशक वाईपी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एहसानउल्ला अंसारी को मरणोपरान्त एकता सम्मान इनके परिजनों को सौंपा गया।

कार्यक्रम में बाबा घुइसरनाथ जी की नियमित भव्य श्रृंगार आरती से जुड़े संचालक मण्डल के साथ बज्र एकेडमी के विशाल मिश्र, घुइसरनाथ धाम सेवा संस्थान के धर्मेन्द्र शुक्ल व घुइसरनाथ धाम प्रसार समिति के राहुल त्रिपाठी आदि को भी महोत्सव का एकता सम्मान दिया गया।

वहीं समापन संध्या में विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा संचालित कराये जा रहे डॉ0 अलका तिवारी नारी शक्ति केन्द्र के तहत लालगंज एवं रामपुर संग्रामगढ़ तथा सांगीपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे बीस नये शक्ति केन्द्रों का शुभारंभ कराया गया।

इन केन्द्रों को विधायक मोना द्वारा सिलाई तथा पीको व इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीनों के साथ पांच-पांच हजार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी।

समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

समारोह में एआईएमटी लखनऊ के निदेशक अम्बिका मिश्र, डॉ0 मालविका मिश्रा, मृणालिनी पाण्डेय विशिष्ट अतिथि रहीं।

संयोजन सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, लालगंज प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व डॉ. अमिताभ शुक्ल ने किया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, सेवादल अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल, नंदजा मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सांगीपुर अभिषेक सिंह, भुवनेश्वर शुक्ला, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, आशुतोष मिश्र, विकास मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह, अशोकधर द्विवेदी, लाल अभिषेक प्रताप सिंह, प्रकाशचंद्र मिश्र, छोटेलाल सरोज, धर्मेन्द्र शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, रामलोचन त्रिपाठी, प्रशान्त शुक्ला, केडी मिश्र, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, अतुल शुक्ला, अभिनव शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, संजय बघेल, रोहित सिंह, राजू मिश्र आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button