संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार
थाना प्रभारी संग्रामगढ़ ने मासूम बच्चों को दिया तोहफा, बच्चों को बांटे बैग व मिठाइयां महेशगंज में तैनाती के दौरान लोगों को दिए थे हेलमेट

संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार
थाना प्रभारी संग्रामगढ़ ने मासूम बच्चों को दिया तोहफा, बच्चों को बांटे बैग व मिठाइयां महेशगंज में तैनाती के दौरान लोगों को दिए थे हेलमेट
कुंडा/प्रतापगढ़, कुछ पुलिस अधिकारी अपने सामाजिक सरोकार वाले कार्यों से न सिर्फ चर्चा बटोरते है बल्कि लोगों के मन में एक अलग स्थान हासिल करते है जो लंबी यादों में बस जाते हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकोल में पुलिस और समाज के बीच मानवीय रिश्तों की एक सुंदर मिसाल देखने को मिली जब थाना प्रभारी मनोज तोमर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी-किताबें व मिठाइयां वितरित किया। बच्चों को जब नए बैग और उपहार मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। पूरा विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से भर गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री तोमर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा व खुशहाली में योगदान देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। इसके पूर्व थाना महेशगंज में बतौर थाना प्रभारी तैनाती के दौरान हीरागंज बाजार में उन लोगों को हेलमेट वितरित किया था। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुबेदार राय, गौरव त्रिवेदी, प्रशांत कटियार सहित थाना स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।



