ब्रेकिंग
विलुप्त हो रहे तालाब सो रहा प्रशासन कैसे होगा भुगर्भ के जल स्तर का संरक्षण एसटीएफ अयोध्या के सहयोग से कोतवाली नगर पुलिस ने 50000 के ईनामिया एक आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ... बंगाल में हिन्दुओं पर हों रहें अत्याचार के विरोध में हिंदुओं ने भरी हुंकार राजा भैया की तरह अन्य हिन्दू नेता हिंदुत्व के लिए क्यों नही हो पाते मुखर ? अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें
देशराज्य

बरेली में सपा जिलाध्यक्ष पर हनी ट्रैप का आरोप, वीडियो वायरल

बरेली में सपा जिलाध्यक्ष पर हनी ट्रैप का आरोप, वीडियो वायरल

बरेली में सपा जिलाध्यक्ष पर हनी ट्रैप का आरोप, वीडियो वायरल

बरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप पर हनी ट्रैप का आरोप लगा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विरोधियों ने सपा नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप महिला से मोबाइल फोन के जरिए वीडियो चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में महिला और सपा के जिलाध्यक्ष आपस में कुछ बात और इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब ढाई साल पुराना है। ढाई साल पहले वाट्सएप पर अचानक इस महिला की वीडियो कॉल आई थी और अपने आप ही उसने अश्लीलता शुरू कर दी। और ये भी आरोप लगाया है जिसके बाद उसके तरफ से कई बार मुझे धमकियां मिल रही थी और वह 50000 रुपये की मांग कर रही थी। मगर मैंने उसे कोई पैसा नहीं दिया तो उन्होंने अब ये वीडियो वायरल किया है। जिस पर अब मैं तहरीर दे रहा हूं ताकि उस पर आगे की कार्रवाई हो सकें। साथ ही इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मुझे बेवजह फसाया जा रहा है।

Honey Trap Video viral
Honey trap video viral देखे वीडियो https://x.com/Global__Bharat/status/1873345284358410330?t=fivFnI1QB6RVLUt86QI38w&s=19

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button